Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे देश राज्य

संम्पूर्ण राशि अपने खाते में पाकर पीड़ित द्वारा किया गया भदोही पुलिस का हृदय से धन्यवाद।

जेएल न्यूज़ / JL NEWS 

भदोही(उत्तरप्रदेश) / 5/6-08-2022

जनपद में हो रहे साइबर अपराध की रोकथाम हेतु डॉ० अनिल कुमार पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा साइबर क्राइम सेल को निर्देशित किया गया है कि किसी पीड़ित व्यक्ति के साथ हुए धोखाधड़ी या सोशल साइट के दुरुपयोग पर त्वरित कार्यवाही की जाए। उक्त के क्रम में आवेदक रवि कुमार मिश्र पुत्र श्री सन्तोष कुमार मिश्र निवासी ग्राम सनवइया थाना ज्ञानपुर जनपद भदोही द्वारा ऑनलाईन एन.सी.आर.बी. पोर्टल साइबर क्राइम व थाना ज्ञानपुर को दिए गए प्रार्थना पत्र के माध्यम से अवगत कराया गया कि मेरे यूको बैंक खाते से यू.पी.आई.आई.डी. से कुल 5001/- रुपये का फ्राड दिनांक 06-05-2022 को कर लिया गया था। उपरोक्त शिकायत पर थाना ज्ञानपुर के सीसीटीएनएस/साइबर टीम द्वारा संज्ञान लेकर त्वरित कार्यवाही करते हुए सम्बन्धित बैंक के नोडल अधिकारी से पत्राचार व सम्पर्क कर आवेदक के सम्पूर्ण धनराशि 5001 रुपये को आवेदक के यूको बैंक के खाता में वापस करा दिया गया है। आवेदक के पैसे वापस हो जाने से आवेदक द्वारा आज दिनांक 05-08-2022 को थाना ज्ञानपुर आकर श्रीमान् पुलिस अधीक्षक भदोही, जनपद के साइबर सेल टीम व सीसीटीएनएस/साइबर सेल टीम थाना ज्ञानपुर के प्रति आभार व्यक्त किया गया ।
साइबर क्राइम सेल जनपद भदोही व सीसीटीएनएस/साइबर सेल टीम थाना ज्ञानपुर द्वारा इस प्रकार के कई मामलों में पूर्ण व आंशिक धनराशि त्वरित कार्यवाही करते हुए पीड़ित/पीड़िता के खातों में वापस कराया गया है। साइबर क्राइम के शिकार हो जाने पर साइबर हेल्प लाइन नम्बर 1930 व जनपद साइबर क्राइम सेल से तत्काल सम्पर्क करें जिससे समय रहते आपकी सहायता कर फ्राड तरीके से गई धनराशि को वापस कराया जा सके ।
साइबर क्राइम पुलिस टीम भदोही
1.उ०नि० श्री अरविन्द कुमार यादव
2.क०ऑ० राजेश यादव
3.आरक्षी राधेश्याम कुशवाहा
4.आरक्षी अंकित त्रिपाठी
5.आरक्षी अमित कुमार राय
6.आरक्षी रोहन वर्मा
थाना ज्ञानपुर के सीसीटीएनएस/साइबर सेल टीम
1. प्र०नि० श्री अरबिन्द कुमार पाण्डेय
2.क०ऑ० सन्तोष जायसवाल
3.का० दीपक शुक्ला
4.का० प्रान्सु कन्नौजिया
5.का० रामजी गौड़
6.म०का० बू साधना

 

Related posts

भारत में कोरोना के 24 घंटे में आए 6594 नए मामले l

JL News

दिल्ली में महसूस किए गए भूकंप के झटके –

JL News

बांसल स्वीट्स अमृतसर पर इनकम टैक्स रेड:

JL News
Download Application