जेएल न्यूज / JL NEWS
(रिपोर्ट- सरस सिंह)
भदोही (उत्तर प्रदेश) / 03-08-2022
स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगाठ पर आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त तक स्वतंत्रता सप्ताह, 13 से 15 अगस्त ‘हर घर तिरंगा’ एवं स्वतंत्रता दिवस को भव्यता के साथ मनाये जाने के तैयारियों के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने बताया कि स्वतंत्रता सप्ताह के अन्तर्गत प्रत्येक भारतीय को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। जिसका प्रमुख उद्देश्य प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भॉवना को जाग्रत करते हुए स्वतंत्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करना है।
स्वतंत्रता सप्ताह के क्रियान्वयन हेतु व्यापक जनसहभागिता से जनपद में कार्यक्रम को सफल बनाये जाने हेतु आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित किए जाने पर बल दिया गया। अपर जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने बताया कि जनपद में स्वतंत्रता सप्ताह के शुभारम्भ अवसर पर परिवहन विभाग द्वारा स्वतंत्रता एक्सप्रेस प्रचार-वैन के माध्यम से पूरे जनपद में भ्रमण कर जनपदवासियों को स्वाधीनता के मूल्यों एवं आदर्शो से रूबरू किया जाएगा। काशी नरेश स्नातकोत्तर महाविद्यालय में छात्र/छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम से शुभारम्भ किया जाएगा। जनपद के सभी प्राथमिक स्कूलों से लेकर डिग्री कालेजों, आईटीआई में गोष्ठी चित्रकला, वाद-विवाद, भाषण, तिरंगा रैली, रंगोली, आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। 12 अगस्त को जिला पूर्ति अधिकारी के नेतृत्व में गैंस सिलेंडर पर तिरंगा स्टीकर चस्पाकर घर-घर में आजादी के महत्व को प्रचारित किया जाएगा तथा तीनों तहसीलों में कोटेदारों द्वारा तिरंगा मोटर साईकिल/चौपाया वाहन यात्रा से आजादी के मूल्यों को गतिशीलता दिया जाएगा।
स्वाधीनता सप्ताह के साथ-साथ 13 अगस्त से हर घर तिरंगा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया जाएगा। जिसके क्रम में 13 अगस्त को नारी शक्ति का प्रतीक महिला शिक्षक, महिला पुलिस कर्मी एवं अन्य महिला कर्मियों द्वारा तिरंगा स्कूटी रैली निकाला जाएगा। जिसकी कमॉन स्वयं जिलाधिकारी सभालेगी। तिरंगा स्कूटी रैली द्वारा स्वाधीनता की लड़ाई में महिलाओं की सहभागिता को रेखांकित किया जाएगा। पीआरडी, नव युवक मंगल दल आदि द्वारा तिरंगा साईकिल यात्रा, पदयात्रा व दौड़ का आयोजन किया जाएगा। जनपद के सभी शहीद स्मारकों, अमर सेनानी झूरी सिंह, शहीद शीतल पाल, जीआईसी स्थित शहीद स्तम्भ, बैराखास स्थित शहीद सुलभ उपाध्याय स्मारक पार्क सहित अन्य शहीद स्थलों पर राष्ट्र धुन आधारित बैण्ड, सलामी देकर शहीदों के बलिदानों से लोगों को प्रेरित किया जाएगा। मैराथन, सभी थानों से झण्डा रैली आदि का आयोजन किया जाएगा। 13 अगस्त से ही सभी पंचायत भवनों, शासकीय भवनो पर विधिवत लाइटिंग करते हुए तिरंगा प्रकाशमान किया जाएगा तथा प्रत्येक जनपदवासी भारत की आन, मान, शान तिरंगें को अपने घरों पर शान से फहराना सुनिश्चित करेंगे। यह तिरंगा अपने देश के प्रति सम्मान एवं गर्व का सूचक है। 14 अगस्त को सभी तहसीलों में तिरंगा किसान यात्रा का आयोजनकर स्वधीनता संग्राम में कृषको के महत्व पर प्रकाश डाला जाएगा। 14 अगस्त को विभीषिका स्मृति दिवस मनाये जाने के क्रम में प्रत्येक ग्राम पंचायत/क्षेत्र पंचायत सहित सभी क्षेत्रों में मौन यात्रा निकाला जाएगा।
स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को प्रातः 7 बजे बालक/बालिकाओं को क्रास कन्ट्री रेस का आयोजन किया जाएगा। विजेता खिलाड़ियों को क्रिडा विभाग द्वारा बैंच लगाकर स्वागत किया जाएगा एवं जिलाधिकारी द्वारा उन्हें पुस्कृत सम्मानित किया जाएगा। क्रॉस कन्ट्री रेस में प्रतिभाग करने के इच्छुक सभी प्रतिभागी जिला खेल कार्यालय में रजिस्टेªशन कराना सुनिश्चित करें। प्रातः 8 बजे कलेक्टेªट परिसर में जिलाधिकारी द्वारा एवं समस्त सरकारी भवन एवं गैर सरकारी भवन में सम्बन्धित कार्यालय अध्यक्ष द्वारा एवं अन्य सम्बन्धित द्वारा ध्वजारोहण कर स्वधीनता विषयक गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा कलेक्टेªट परिसर में तथा सभी कार्यालयाध्यक्ष द्वारा कार्यालय/चयनित स्थलों पर फलदार/छायादार वृक्षारोपण कर अमृत वन तैयार करने की दिशा में पर्यावरणीय संचेतना पर जोर दिया जाएगा। जिलाधिकारी द्वारा दी सेट्रल बार एसोसिएशन में ध्वजारोहण किया जाएगा। नेहरू उद्यान ज्ञानपुर ज्ञानसरोवर में डीएम व एसपी द्वारा वृक्षारोपण किया जाएगा। महाराजा चेतसिंह चिकित्सालय ज्ञानपुर, जिला कारागार, महिला स्वधार केन्द्र, वृद्धा आश्रम में फल वितरण किया जाएगा। अपराह्न 11ः15बजे सभी तहसीलों एवं विकास खण्ड कार्यालयों के परिसर में वृक्षारोपण किया जाएगा तथा भारत की आन, मान, शान तिरंगा पर चर्चा कर लोगों को राष्ट्रीय मूल्यों से प्रेरित किया जाएगा। केएनपीजी कालेज में डीएम व एसपी की उपस्थिति में वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के साथ-साथ सांस्कृतिक कार्यक्रमों द्वारा राष्ट्रीय चेतना की अलख जगाई जाएगी। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा छात्रावास परिसर में एवं प्रभागीय वनाधिकारी द्वारा चयनित स्थलों पर व्यापक वृक्षारोपण किया जाएगा। 16 अगस्त को ग्राम प्रधानों एवं सचिवों द्वारा पंचायत सचिवालयों एवं नगर पंचायतों में तिरंगा गोष्ठी सम्मलेन व बैठकों का आयोजन किया जाएगा। 17 अगस्त को ग्राम से लेकर जनपद तक तिरंगा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन करते हुए विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान करने वाले विभूतियों को जनपद मुख्यालय पर जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया जाएगा।
बैठक के अन्त में जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों व जनपदवासियों से हर्ष एवं उल्लास के साथ स्वतंत्रता सप्ताह मनाते हुए भारत की एकता व अखण्डता का प्रतीक तिरंगें को हर घर में सुशोभित/फहराये जाना सुनिश्चित करने पर बल दिया। उन्होंने सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को अपने कार्यालय पर अनिवार्य रूप से उपस्थित होकर ध्वजारोहण करने का निर्देश दिया। अनुपस्थित पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिवनारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, उप जिलाधिकारी ज्ञानपुर योगेन्द्र कुमार, उप जिलाधिकारी औराई लाल बाबू दूबे, उप जिलाधिकारी भदोही चन्द्रशेखर, सहित सभी जनपदीय अधिकारी उपस्थित रहें।