Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे राज्य

मोहर्रम को शान्ति व सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु जोनल/सेक्टर मजिस्ट्रेटों की लगायी गई ड्यूटी-जिलाधिकारी

जेएल न्यूज / JL NEWS

(रिपोर्ट- सरस सिंह) 

भदोही(उत्तर प्रदेश)   /    03-08-2022

मोहर्रम एवं श्रावणमास अन्तिम सोमवार, चकवा महावीर/मतेथू मेला, रक्षाबंधन त्यौहार को शान्तिपूर्ण व सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्टेªट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
अपर जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र ने सोमवार 08 अगस्त के दृष्टिगत मोहर्रम का जुलूस तथा त्यौहार एवं 7वीं, 8वीं, 9वीं, 10वीं जो 07 से 09 अगस्त तक आयोजित होगा। मोहर्रम की त्यौहार को संवेदनशीलता को दृष्टिगत रखते हुए सकुशल सम्पन्न कराए जाने हेतु कस्बा भदोही एवं नई बाजार सहित जनपद को जनपद को तीन जोन व 06 सेक्टर में विभक्त कर जोनल एवं सेक्टर मजिस्टेªट की ड्यूटी लगायी गई है। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी क्षेत्रों में ताजिया इमाम चौक पर रखने का कार्यक्रम ताजियों का दफन, अलम का जुलूस दुलदुल एवं मेहदी का जुलूस, आखड़ों का जुलूस कार्यक्रम हेतु प्रस्तावित जुलूस का दिन तिथि समय पर निर्धारित जोनल/सेक्टर मजिस्टेªटों की ड्यूटी लगायी गई है। 09 अगस्त को चकवा महावीर मेला एवं सूरियावॉ में मतेथू महावीर मेला को भी सकुशलता से सम्पूर्ण कराने के लिए अधिकारियों की ड्यूटी लगायी गई है।
जिलाधिकारी ने सभी जोनल/सेक्टर मजिस्टेªटों को निर्देशित किया कि सम्बन्धित मजिस्टेªट अपने-अपने ड्यूटी स्थल पर उपस्थित रहकर अपनी पदीय दायित्वों को पूर्ण रूप से निर्वहन करेंगे तथा इसी महत्वपूर्ण घटना को तत्काल अपने स्तर से जनहित एवं प्रशासकीय हित में निस्तारित कराते हुए जिलाधिकारी/पुलिस अधीक्षक को अवगत कराएंगे। इसी प्रकार तहसीलों में सम्बन्धित उप जिला मजिस्टेªट अपने-अपने क्षेत्र अन्तर्गत संवेदनशील स्थानों तथा ताजियों के साथ अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ड्यूटी अपने स्तर से लगाए। उप जिला मजिस्टेªट अपने तहसील अन्तर्गत संवेदनशील स्थलों का चिन्हिकरण कर सम्बन्धित पुलिस क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, सम्भ्रान्त नागरिको, अखाड़ेदारों के साथ बैठक कर समन्वय सहभागिता से त्यौहार को सुनिश्चित करेंगे तथा अपने क्षेत्र के ताजियाओं को कर्बलाओं पर शान्तिपूर्वक दफन करायेंगे। अपर जिला मजिस्टेªट/अपर पुलिस अधीक्षक सम्पूर्ण जनपद में चक्रमणशील रहकर शान्ति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखेंगे। जिलाधिकारी ने भदोहीवासियों को आपसी प्रेम सौहार्द एवं भाई चारें के साथ सभी पर्व को मनाते हुए कालीन नगरी के गंगा जमुनी तहजीब को बरकरार रखने पर जोर दिया।
अपर पुलिस अधीक्षक श्री राजेश भारती ने बताया कि ताजिया/अखाड़ों में प्रतिबन्धित हथियार-तलवार, चाकू, भाला पर पूर्णतः रोक है। काले/हरे रंग के झण्डे सहित कोई भी झण्डा पब्लिक प्रॉपर्टी/विद्युत पोल पर नही लगाएं जाएंगे। मोहर्रम त्यौहार के दृष्टिगत जनपद के सभी सुअर पालक सुअरों को बाड़े में रखना अनिवार्य रूप से सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक शिव नारायण सिंह, उप जिलाधिकारी योगेन्द्र कुमार, चन्द्रशेखर, लाल बाबू दूबे, पुलिस उपाधीक्षक भुनेश्वर पाण्डेय सहित ड्यूटी में लगाये गये सभी जोनल/सेक्टर मजिस्टेªट उपस्थित रहें।

Related posts

24 घंटे में कोरोना के मिले 4,282 केस –

JL News

भदोही में किया गया मासिक समीक्षा बैठक का आयोजन।

JL News

थाना समाधान दिवस पर उच्च स्तर पर प्राप्त पूर्व से चिन्हित प्रकरण का निस्तारण किया गया 

Web1Tech
Download Application