जेएल न्यूज़/JL NEWS
( रिपोर्ट – शारदा पांडेय)
भदोही(उत्तरप्रदेश) / 28-07-2022
श्रावण मास कावड़ यात्रा एव आगामी त्यौहारों नागपंचमी व मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी आर्यका अखौरी एवं पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार द्वारा कलेक्ट्रेट सभागार में पीस कमेटी की बैठक की गई। बैठक में प्रतिभाग करने वाले लोगों के साथ संवाद कर उनकी समस्याओं को सुना गया व उनसे सुझाव भी मांगे गये। उपस्थित लोगों से त्यौहारों को शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील की गई साथ ही सड़क बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न करने हेतु हिदायत दिया गया। सरकार द्वारा जारी किये गये गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोग आपस में मिलजुल कर आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ अपना अपना त्योहार मनाएं। असामाजिक व अराजकता फैलाने वाले तत्वों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जाएगी, यदि किसी व्यक्ति के संज्ञान में ऐसा कोई मामला आता है तो तुरंत सम्बंधित थाना पुलिस को अवगत कराएं, जिससे कि कोई अप्रिय घटना घटित न होने पाए। सोशल मीडिया पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है जो भी व्यक्ति सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट, भ्रामक व अफवाह पोस्ट करेगा उसके विरुद्ध कठोरतम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
पीस कमेटी की बैठक में कावड़ यात्रा के साथ आगामी त्यौहार मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु त्यौहार से पहले की तैयारियों को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश डीएम व एसपी द्वारा दिए गए_
ताजियादारों के आखाडों में प्रतिबंधित हथियारों के प्रदर्शन पर रहेगी रोक
1. नए उम्र के लड़कों से बात करके उन्हें समझाएं
2.डीजे, लाऊडस्पीकर, माइक का प्रयोग निश्चित डेसीबल पर करें
3.अवांछनीय तत्वों की पहचान करके पुलिस को बताएं
4.पुलिस युवा मित्र और वालंटियर आयोजन पर नजर रखें
5.जुलूस रूट का निरीक्षण करके पूरी जानकारी जुटाएं
6.लोहे की राड का झंडा बनाकर न निकलें
7.परंपरागत रूट से जुलूस निकालने का ही होगा प्रयास
कोई भी अवांछनीय तत्व जुलूस में आने से रोका जाए।
8.बिजली के लटक रहे तारों को ठीक करा लें।
जिलाधिकारी ने बताया कि भदोही जनपद में धारा 144 लागू है अतः मिश्रित आबादी में भीड़ इकट्ठा न होने दिया जाए। किसी प्रकार का धरना प्रदर्शन का आयोजन नहीं होगा। पीस कमेटी की बैठक में कांवड़ यात्रा सावन माह व मोहर्रम त्यौहार के संबंध में उचित दिशा निर्देश देते हुए डीजे संचालकों से संपर्क कर आवश्यक हिदायत देने संबंधी कार्य पर बल दिया गया। निष्पक्ष एव विनम्र रहकर जनता से संवाद स्थापित करते हुए त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराने पर जोर दिया गया।
बैठक में नगर निकाय के समस्त चेयरमैन, धर्मगुरु, प्रबुद्ध जन, समस्त उपजिलाधिकारी, तहसीलदार, क्षेत्राधिकारी, थानाध्यक्ष, चौकी प्रभारी आदि उपस्थित रहें ।