जेएल न्यूज /JL NEWS
(रिपोर्ट- अमित कुमार काकड़ा)
डीडवाना( राजस्थान)/28-10-2022
कोलिया के सोनिवाड़ा स्थित महाजन सेवा सदन के सामने सोनी (माहेशवरी) परिवार के द्वारा आयोजीत शुक्रवार से तीन दिवसीय नानी बाई मायरा कथा का आगाज हुआ। पूर्व सरपंच राम अवतार सोनी ने बताया कि मायरा कथा के अवसर पर कलश यात्रा निकाली गई उसके बाद व्यासपीठ पर विराजमान होकर कथावाचक बाल संत अमृतराम महाराज ने मायरे का अमृतपान करवाते हुए कहा कि भगवान को भक्ति प्रिय है। अपना सर्वस्व न्यौछावर कर निष्काम भक्ति करने वाले भक्त के लिए भगवान भी अपना सर्वस्व न्यौछावर कर देते हैं। भक्तिमति मीरां बाई और नरसी भगत की अटूट भक्ति का उदाहरण देते हुए महाराज ने कहा कि भगवान भाव के भुखे होते हैं, न कि वासना के भुखे। आपको बता दें नानी बाई का मायरा 30 अक्टूबर तक चलेगा।