Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे देश राज्य

टैलेंटेड ट्यूटोरियल के आधा दर्जन बच्चों का आईईआरटी में चयन।

जेएल न्यूज़ /JL NEWS 

(रिपोर्ट-शारदा पांडेय)

भदोही(उत्तरप्रदेश)  /   04-08-2022

 

भदोहीः टैलेंटेड ट्यूटोरियल क्लासेज के आधा दर्जन बच्चों का इंजीनियरिंग के प्रतिष्ठित संस्थान आईईआरटी में चयन हुआ है। ग्रामीम परिवेष के बच्चों का इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड रूरल टेक्नोलॉजी (आईईआरटी) में चयन होने पर प्रबंधक ने सभी बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । और आशीष सरोज ने बताया कि आईईआरटी जैसे प्रतिष्ठित संस्थान की प्रवेश परीक्षा में सानिया बानो, नवारंग, कुलदीप यादव, प्राची यादव, अनु यादव, शुभम सरोज और अभिषेक यादव ने सफलता अर्जित की है। यह भदोही जनपद के लिए गौरव की बात है। और उद्योगपति विनय चौरसिया ने चयनित छात्र छात्राओं को मिठाई खिलाकर उत्साहित किया। उन्होंने कहा कि आप बच्चे, देश के भविष्य हैं। आप लोग इससे आगे बढ़ते रहें। अगर किसी तरह से पढ़ने के लिए कोई भी समस्या आती है तो उसके लिए हम तैयार हैं। संस्था के मैनेजर आशीष सरोज ने बताया कि हमारा संस्थान गरीब बच्चों को निशुल्क शिक्षा की सुविधा प्रदान करता है। इस दौरान भदोही जिले के सर्राफा संघ के अध्यक्ष विजय स्वर्णकार, अच्छेलाल सरोज, कैलाश, राजेंद्र प्रसाद आदि उपस्थित रहे।

Related posts

अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर किया योगाभ्यास।

JL News

24 घंटे में कोरोना के मिले 4,282 केस –

JL News

ओजस्‍वी अभियान के तहत सॉयबर सुरक्षा और जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन।

JL News
Download Application