जेएल न्यूज़ / JL NEWS
(रिपोर्ट- सरस सिंह)
भदोही (उत्तर प्रदेश) / 02-08-2022
भदोही जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में जल जीवन मिशन एवं ग्रामीण जलापूर्ति पाइप पेयजल योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक किया । समीक्षा के दौरान जल जीवन मिशन के 100 दिन की कार्ययोजना के अनुसार 14 नग पेयजल योजना से जनता को नलकूप के माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के कार्यो का सत्यापन किया गया। जिलाधिकारी ने इस कार्य हेतु सभी खण्ड विकास अधिकारी को स्थलीय सत्यापन करते हुए जॉच आख्या प्रेषित करने का निर्देश दिया था। जिसके अनुपालन में अधिकारियों ने सत्यापन रिपोर्ट प्रस्तुत किया ।कुछ स्थलों पर कार्य व निर्माण समाग्री में लापरवाही व शिथिलता बरतने पर जिलाधिकारी ने मानक के अनुकूल कार्य करने बल दिया।
मुख्य अधिशासी अभियंता जल निगम ने बताया कि 100 दिन की कार्य योजना में 14 पेयजल योजनाओं पर विशेष बल दिया जा रहा है, जिनमें विकास खण्ड ज्ञानपुर के अन्तर्गत रायपुर, वारी, गजधरा, चककिशुनदास, भगवास, भुसौला, पाली विकास खण्ड डीघ के अन्तर्गत कलिला नगर कोइरौना, बारीपुर उपरवार, विकास खण्ड अभोली में सारी कंसराय, विकास खण्ड भदोही में चौरीखास, हुरासी/दुरासी, अजयपुर, बरवाखॉस, में योजना संचालित है। जिससे कुल 25 गावं पेयजल से अच्छादित/लाभान्वित होगें। जिलाधिकारी ने भदोही खण्ड विकास अधिकारी को चौरीखास, हुरासी/दुरासी, अजयपुर, बरवाखॉस के पेयजल योजना का स्थलीय निरीक्षण कर प्रस्तुत रिपोर्ट का अवलोकन किया। जल जीवन मिशन के अंतर्गत संयंत्रों/उपकरण के स्थापना हेतु निर्गत भूमि में से जनपद के तीनों तहसीलों में से 27 भूमि विवादों /लंबित प्रकरणों को जल्द निस्तारण कराने का जिलाधिकारी ने सभी उप जिलाधिकारी को निर्देश दिया।
कार्यदायी एजेंसी मेसस वैलशपन इंटर प्राइजेज एवं कावेरी इंफ़्रा प्रोजेक्ट प्रा.लि., मेसर्स जी.ए. इंफ़्रा, इंडियन इंस्टिट्यूट फार डेवलपमेंट स्टडीज एंड रिसर्च, ओम ग्रामोदयोग एवं विकास समिति, मेसर्स मेधज टेक्नो कॉन्सेप्ट प्रा. लि.,राज्य पेयजल एवं स्टेशन मिस्सन के अनतर्गत ज़िला परियोजना अनुश्रवण इकाई के कार्याे व प्रगति पर गहन समीक्षा की गई।आई एस ए के कार्यों की गतिविधियों की स्तिथि पर भी समीक्षा की गई ।निर्माणाधीन जल जीवन मिशन के टयूबल कार्यो का जिलाधिकारी ने एक्सईएन ट्यूबल को निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया ।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह,प्रभागीय वनाधिकारी श्री नीरज आर्य, उपायुक्त एनआरएलएम श्री श्याम जी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, डी.आई.ओ, जल जीवन मिशन के अधिकारी गण, अभियंता उपस्थित रहें ।