जेएल न्यूज / JL NEWS
भोपाल (मध्य प्रदेश ) / 02-07-2023
( रिपोर्ट – मुकेश सिंह )
बारिश को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है, लेकिन शहर वासी अब इस बारिश से डरते हुए नजर आ रहे हैं। और उनके डर का कारण है जर्जर इमारतें। शनिवार को ही एक इमारत जब झुक गई थी, उसके बाद उसे नगर निगम ने गिराने का काम किया। वही भोपाल के ईदगाह हिल्स स्थित मीनाक्षी रीजेंसी के रहवासी इन दिनों उन्हीं के अपार्टमेंट के ठीक सामने बनी स्टार रेसीडेंसी की एक इमारत के चलते डर में जी रहे हैं। क्योंकि इस इमारत के नीचे का पूरा हिस्सा खोखला हो चुका है, नीचे का मलवा भी धीरे-धीरे काफी ज्यादा निकल चुका है।
जिसके चलते आने वाले दिनों में कभी भी यह इमारत एक बड़े हादसे को आमंत्रण दे सकती है। इसकी शिकायत कई बार रहवासी नगर निगम और संबंधित अधिकारी को कर चुके हैं, लेकिन अभी तक इस और किसी ने भी ध्यान नहीं दिया है। जिसके बाद अपार्टमेंट के लोगों में बरसात के दिनों में इमारत के गिरने के बाद होने वाले हादसे का डर सता रहा रहा है। और हमेशा यह देखा गया है कि एक बड़े हादसे के बाद ही जिला प्रशासन जागता है। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा क्या प्रशासन किसी बड़े हादसे का इंतजार कर रहा।