Hindi भोपाल राज्य

कमजोर वर्ग की बालिकाओं के सशक्तिकरण एवं क्षमता विकास हेतु आयोजित प्रशिक्षण शिविर “सृजन-5” का हुआ समापन

समापन के अवसर पर प्रशिक्षित बालिकाओं ने दिखाई अपनी प्रतिभायें।

 

 

सृजन कार्यक्रम के माध्यम से विगत एक वर्ष में कमजोर वर्ग की करीब 500 बालिकाएं हो चुकी है लाभान्वित

 

जेएल न्यूज / JL NEWS

भोंपाल (मध्य प्रदेश ) / 15-06-2023 

(रिपोर्ट- मुकेश सिंह )

“शक्ती से सुरक्षा तथा सामर्थ्य की ओर”* इस वाक्यांश पर आधारित थाना छोला क्षेत्र मे आयोजित 15 दिवसीय सशक्तिकरण शिविर के समापन के अवसर पर प्रशिक्षित बालिकाओं ने अपनी प्रतिभायें प्रदर्शित की। बस्तियों में रहने वाली कमजोर वर्ग की किशोरी बालिकाओं हेतु सशक्तिकरण शिविर “सृजन-5” भोपाल पुलिस द्वारा आरंभ समाजिक संस्था के सहयोग से आयोजित किया गया.

सृजन शिविर मे 15 दिवस तक कमजोर वर्ग की किशोरी बालिकाओं को आत्म संवर्धन एवं क्षमता विकास तथा सुरक्षा, आत्म सुरक्षा से सम्बंधित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्हे कैरियर काउंसलिंग की गई तथा पुलिस बल तथा अन्य सर्विसेस में किस तरह से अपना कैरियर बनाने हेतु आत्म निर्भर रहे एवं अपना प्रोफेशन चुन सकें। इन सब आधारो पर उनको प्रशिक्षण दिया गया।

ऐसी बालिकाओं को जो ऐसी बस्तियों मे रह्ते हुए कई बार घरेलू हिंसाओ या यौन शोषण का शिकार होती हैं। उन्हे गुड टच, बेड टच के बारे मे बताया गया एव्ं अपने आप को सक्षम व शक्तिवान बनाने के लिए तथा सामर्थ्य विकसित करने के लिए किस प्रकार वे अपना आत्म निर्माण करें इस सम्बन्ध मे भी प्रशिक्षण दिया गया।

15 दिवसीय सृजन के समापन के अवसर पर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री विनीत कपूर ने कहा कि जिस तरह का आत्म विश्वास प्रशिक्षण के बाद इन बालिकाओं मे आया है, निश्चित ही वे अपने समुदाय में अपनी बस्ती मे एक चेंज एजेंट के रूप में कार्य करेंगी। खुद भी घरेलू हिंसा, यौन शोषण की शिकार नही होगी और अपने आसपास घरेलू हिंसा एवं यौन शोषण होने भी नही देगी। इसके साथ साथ ही इन बालिकाओं को जो आगे बढने की प्रेरणा विभिन्न पुलिस प्रशिक्षको द्वारा तथा अन्य विद्वानों व्यक्तियों द्वारा आकर प्रदान की गई उसका लाभ लेकर के वे अपने जीवन मे और स्वालंबन बढ़ाने मे अपने परिवार को सशक्त व सजग बनाने मे आगे अपनी अच्छी भूमिका भी निभा पायेगी, ऐसा पूरा विश्वास है। ऐसी बालिकाओं को प्रशिक्षण का लाभ उनको आगे जब वे पुलिस की भर्ती या अन्य नौकरियां तलासने जायेंगी तो वहां पर भी इसका लाभ उन्हे प्राप्त होगा।

उल्लेखनीय शिविर के समापन के अवसर पर सहायक पुलिस आयुक्त श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, सहायक पुलिस आयुक्त श्रीमती अनिता कदम, रक्षित निरीक्षक श्री जयसिंह तोमर, निरीक्षक श्रीमती आकांक्षा शर्मा एवं करीब 300 बालिकाएं, महिलाएं व परिजन मौजूद रहे।

 

Related posts

“मानवेंद्र चौहान के सानिध्य में तृतीय विशाल संकीर्तन कार्यक्रम” -अजय सिंह

JL News

बाल विवाह रोकने तथा इस सामाजिक बुराई का बहिष्कार करने बच्चों को दिलाई शपथ

JL News

मैं हूं “अभिमन्यु” अभियान के तहत पुलिस आयुक्त ने स्टॉफ को दिलाई शपथ

JL News
Download Application