आरोपीगण सोशल मिडिया प्लेटफॉर्म जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक पर पेज बनाकर सेलिब्रिटी की वीडियो डालकर उनके साथ फोटो सूट कराने का दिया जाता था प्रलोवन
आरोपीगण लोगो से फोटो सूट व वीडियो सूट कराने के नाम पर रजिस्ट्रेशन कराने के नाम पर लेते थे विभिन्न किस्तों मेंरुपये ।
आरोपियो द्वारा दिल्ली में करीब 2 वर्ष से फर्जी कम्पनी ड्रीम मेकर्स स्टूडियो के नाम से किया जा रहा था संचालन ।
आरोपियों द्वारा अभी तक विभिन्न लोगो से लगभग 50 लाख रूपये की धोखाधडी के साक्ष्य सामने आए है ।
जेएल न्यूज / jl
भोपाल(मध्य प्रदेश ) / 02-06-2023
(रिपोर्ट – मुकेश सिंह)
वरिष्ठ अधिकारियों एवं पुलिस उपायुक्त(DCP)अपराध –श्रीमान श्रुतिकीर्ति सोमवंशी , अति. पुलिस उपायुक्त श्री शैलेंद्र सिंह चौहान के मार्गदर्शन एवं सहायकपुलिस आयुक्त(ACP) सायबर श्री सुजीत तिवारी के दिशा निर्देशन में सायबर क्राइम ब्रान्च जिला भोपाल की टीम द्वारा फर्जी कम्पनी ड्रीम मेकर्स स्टूडियो के संचालको द्वारा विभिन्न सेलिब्रिटी के साथ फोटो सूट व वीडियो सूट कराने का झासां देकर विभिन्न किस्तो मे फरियादी के साथ कुल 71,600/- रूपये की ठगी करने वालेदो आरोपियो को दिल्ली से किया गिरफ्तार।
घटनाक्रम:-आवेदक द्वारा दिनांक 05/01/2023 को लिखित आवेदन दिया जिसके अवलोकन पर पाया गया कि आवेदक की पुत्री जो कि मॉडलिंग करती है जिसे नयी दिल्ली की कोई कम्पनी जिस का नाम ड्रीम मेकर था उस कम्पनी से एक व्यक्ति ने आवेदक की पुत्री से दिनांक 17/12/2022 को फोन किया और बताया कि तुम्हारा चयन ड्रीम मेकरर्स कम्पनी मे विडियो डान्स के लिए हुआ है जिस के लिए तुम्हे 15,000 फोन पे पर जमा करने होगे जिस का भुगतान मेरी बेटी ने फोन पे से जमा कर दिया उसके बाद दिनांक 04/01/2023 को फिर एक व्यक्ति ने फोन किया जो कि खुद को डीम मेकर्स कम्पनी का डायरेक्टर बता रहा था और कहा की मुम्बई की कंपनी मे विडियो शूटिंग का आफर मिला है जिसमें शूटिंग के 17,500/- कि प्रतिदिन के हिसाब से मिलेंगे यह शूटिंग करीब 10 दिन चलेगी जिसके लिए आट्रिस्ट कार्ड बनवाना होगा जिस के लिए 53.100 जमा करने होगे यह पेमेन्ट 34,000 और 19,100 दो भागों में करना होगा जिनका भुगतान मेरी बेटी ने फोन पे के द्वारा कर दिया बाद में उसका फोन आया कि 1,05,000 और जमा करने होगे नहीं तो आपके 71.600/- वापस नहीं मिलेंगे इस प्रकार ड्रीम मेकर्स कंपनी के व्यक्तियों द्वारा मेरी बेटी के साथ 71.600/- की धोखाधड़ी कर ली गयी है किया है। शिकायत आवेदन की जांच उपरांत आये तथ्यों एंव बैंक से प्राप्त जानकारी के आधार पर बैंक खाता एंव लिंक मोबाईल नंबर के उपयोगकर्ताओं के विरूद्ध अपराध क्रमांक 54/2023 धारा 419,420 भादवि का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया ।
तरीका वारदात:- आरोपियोद्वारा फेसबुक, इंस्टाग्राम पेज पर सेलिब्रिटीस के वीडियो डालकर उनके साथ फोटो सूट कराने व फिल्मों में काम दिलाने के लिये लोगो से व्हाट्सअप के द्वारा सम्पर्क कर व्यक्तियों से रजिस्ट्रेशन फीस एवं फोटो, वीडियो सूट के अलग अलग पेकेज बताकर तथा अन्य तरीकों से व्यक्तियों को सूटिंग में काम दिलाने का लालच देकर अभियुक्तगण स्वंय अपने बैंक खाते में रुपये आनलाईन ट्रांसफर कराते थे ।
पुलिस कार्यवाही:- सायबर क्राईम जिला भोपाल की टीम द्वारा अपराध कायमी के पश्चात् त्वरित कार्यवाही कर तकनीकी एनालिसिस के आधार पर प्राप्त साक्ष्यों के माध्यम से मधुविहार दिल्ली से दो आरोपियों को गिरफ्तार कर एण्ड्रोइड मोबाईल फोन, सिम कार्ड जप्त किया गया हैंविवेचना जारी है ।
नोटः-सायबर काईम संबंधित घटना घटित होने की सूचना भोपाल सायबर क्राइम के हेल्पलाइन नम्बर
9479990636 अथवा राष्ट्रीय हेल्पलाईन नंबर 1930 पर दे ।