Hindi Last 24 Hour अन्य ताजा खबरे देश भोपाल

पुलिस को मिली बड़ी सफलता , 48 घण्टे के अंदर चोरी किए गए लाखों के जेवरात नौकरानी से किये बरामद-

जेएल न्यूज / JL NEWS

भोंपाल (मध्य प्रदेश ) / 07-06-2023 

(रिपोर्ट- मुकेश सिंह )

 

 

घटना का विवरण- थाना शाहपुरा भोपाल में दिनांक 05.06.2023 को फरि. सुरभि गोयल पत्नि योगेश लारिया उम्र वयस्क निवासी साक्षी बंगलो त्रिलंगा शाहपुरा भोपाल ने रिपोर्ट किया कि इन्होने दिनांक 17.05.23 को अपने घर की अलमारी में सोने चांदी के जेबरात कुल कीमती करीब 8,04,000/- रखे थे जिन्हे दिनांक 04.06.23 को चैक किया तो जेबर इन्हे नहीं मिले जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है । फरि. की रिपोर्ट अपराध क्र 207/23 धारा 380 भादवि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।

प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस कमिश्नर श्री हरिनारायणाचारी मिश्र व अतिरिक्त पुलिस आयुक्त श्री अवधेश गोस्वामी द्वारा माल की बरामदगी व आरोपी की पतारसी हेतु समुचित दिशा निर्देश दिए गए थे।

उक्त अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त जोन- 1 श्री साई कृष्णा थोटा व अति. पुलिस उपायुक्त जोन-1 श्री शशांक एवं सहायक पुलिस आयुक्त श्री वीरेन्द्र मिश्रा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शाहपुरा के नेतृत्व में तत्काल टीम गठित कर माल मुल्जिम पतारसी के प्रयास किये गये ।

उक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये अज्ञात आरोपी की पतारसी की गयी जोकि उपलब्ध साक्ष्यों एवं घर में काम करने वाले नौकर, आने जाने वाले लोगों से पूंछताछ आधार पर घटना के 48 घण्टे के अंदर आरोपिया रेखा बाल्मीक पुत्री मनोज बाल्मीक आयु वयस्क निवासी मकरोनिया जिला सागर को हिरासत में लेकर प्रकरण में चोरी गये सोने चांदी के जेबरात कुल कीमती 8,04,000 /- रू. के जप्त कर आरोपिया की गिरफ्तारी कार्यवाही की गयी है ।

नाम आरोपियाः- रेखा बाल्मीक पुत्री मनोज बाल्मीक आयु वयस्क निवासी मकरोनिया जिला सागर म.प्र.।

नोटः- उपरोक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी अवधेश सिंह भदौरिया, सउनि बहादुर सिंह, उनि सुशीला धुर्वे, आर. 1662 कुशलपाल, आर. 2450 शिव कुमार, आर. 1552 सुनील रावत, की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Related posts

देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत गेहूँ एवं जो अनुसंधानकर्ताओं की 62वीं कार्यशाला का किया गया आयोजन

JL News

नवरात्रि में गरबा स्‍थल पर महिला सुरक्षा का रखें विशेष ध्‍यान-डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश

JL News

16 जुलाई से 14 अगस्त तक प्रदेश के सभी जिलों में मनाया जायेगा विकास पर्व

JL News
Download Application