Hindi

थाना औराई पर सुनी गई फरियादियों की समस्याएं l

*जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भदोही ने राजस्वकर्मियों के साथ थाना औराई में बैठ सुनी लोगो की समस्याएं*

जेएल न्यूज / सरस सिंह

तहसील भदोही (उत्तर प्रदेश)  /   11–06–2022

जनपद के समस्त थानों में आज थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें आर्यका अखौरी, जिलाधिकारी भदोही व डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा थाना औराई पर तथा अपर पुलिस अधीक्षक भदोही राजेश भारती द्वारा तहसीलदार भदोही के साथ राजस्व कर्मियों की मौजूदगी में थाना सुरियावां में थाना समाधान दिवस पर फरियादियों को समस्याओं को सुनकर कुछ का मौके पर निस्तारण गया तथा कुछ के गुणवत्तापूर्ण व समयबद्ध निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। साथ ही जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा निर्देशित किया गया कि जमीन सम्बंधित सभी प्रकरणों में पुलिस व राजस्व की टीमों द्वारा संयुक्त रुप से प्रकरण का निस्तारण किया जाए, जिससे फरियादियों को अलग-अलग भटकना न पड़े व प्रकरणों का त्वरित व न्याय पूर्ण निस्तारण हो सके। पुलिस अधीक्षक द्वारा जमीन सम्बंधित थाना स्तर, आइजीआरएस या अन्य सभी माध्यमों से प्राप्त प्रार्थना पत्रों को थाना समाधान दिवस रजिस्टर में अंकित करने एवं समाधान दिवस पर दोनों पक्षों को बुलवाकर पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम द्वारा निस्तारित किए जाने हेतु निर्देशित किया गया।

इसी क्रम में समस्त क्षेत्राधिकारीगण द्वारा अपने सर्किल के थानों पर व समस्त थाना प्रभारियों द्वारा भी अपने-अपने थानों में समाधान दिवस का आयोजन कर जनता की समस्याओं को सुना गया व उनका निस्तारण राजस्व कर्मियों की उपस्थिति में किया गया।

Related posts

“मानवेंद्र चौहान के सानिध्य में तृतीय विशाल संकीर्तन कार्यक्रम” -अजय सिंह

JL News

बांसल स्वीट्स अमृतसर पर इनकम टैक्स रेड:

JL News

कुमावत समाज मदारिया चौकी संस्थान के कि कार्यकारिणी को किया निरस्त

JL News
Download Application