Hindi ताजा खबरे देश राज्य

किसानो की परेशानी को देखते हुए जयस संगठन आया आगे।

*सामाजिक संगठन की चेतावनी किसानों के साथ भेदभाव पुर्व रवैया अपनाने वालों को नहीं बख्शा जाएगा।*

जेएल न्यूज / JL NEWS 

अलीराजपुर(मध्य प्रदेश) / 13-06-2023 

(रिपोर्ट- मुस्तकीम मुगल )

 

सोशल मीडिया पर खाद को अधिक मुल्य में बेचकर किसानों से लुटमार करने की चर्चा निर्धारित मुल्य से अधिक में खाद बेचने की चर्चा चल रही थी जिसके पश्चात सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कनेश द्वारा अलीराजपुर ज़िला खाद व्यापारी संघ के जिला अध्यक्ष राजेश जायसवाल उर्फ चिंटू की खाद बीज की दुकान पर पहुंच कर चर्चा की खाद किस मुल्य में बेची जा रही है इस की जानकारी चाही गयी जानकारी से पता चला कि खाद की दुकान पर 1 घंटा करीबन बैठने से पता चला कि सोशल मीडिया पर अफवाह चल रही है

हमने पता लगाया की हमारे किसान भाई खाद बीज लेने आए जो सरकार रेट निर्धारित किया उसी कीमत से खाद बीज दिया जा रहा था जिसमें व्यापारी संघ अध्यक्ष चिन्टू जायसवाल और अलीराजपुर के व्यापारियों का तहे दिल से धन्यवाद दिया गया।

साथ ही यह पाया कि व्यापारियों द्वारा निर्धारित रेट से ही खाद वितरण किया जा रहा है सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद कनेश द्वारा सभी व्यापारीयो को समझाइस दी गयी की यदि कोई भी व्यापारी सरकारी रेट से ज्यादा पैसा लेता है तो उस व्यापारी की जिला प्रशासन से मिल कर शिकायत की जाएगी और उसका लाइसेंस निरस्त कराया जायेगा।

सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाबरा, जोबट, नानपुर, मे सरकारी रेट से अधिक मुल्य लिया जा रहा है अधिक पैसा लिया जा रहा है ऐसी सूचना मिली है बहुत जल्दी इन क्षेत्रों में कारवाही करवाई जायेगी साथ ही अवेध तरिके से बगैर लाईसेंस के दवाई बीज बेचने वाले दुकानदार पर भी कार्यवाही की जाएगी।

 

खाद व्यापारी हरिओम राठौड़ द्वारा बताया गया है की 280 व्यापारी 32 सोसायटी केसे होगा वितरण वहीं युरिया की कमी के कारण दुसरी खाद बेचने में भी आ रही है परेशानी बगैर युरिया के दुसरी खाद भी नहीं ले रहा किसान, वहीं नेनो युरिया किसान लेने से कर रहा है मना व्यापारी केसे खपाए।

 

 

Related posts

डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया पुलिस कर्मियो को।।

JL News

चावल की तस्करी करते चार गिरफ्तार , नेपाल चावल की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया।

Web1Tech

मिशन शक्ति अभियान के तहत भदोही पुलिस द्वारा प्रतिदिन चलाया जा रहा महिला जागरूकता व सशक्तिकरण अभियान

JL News
Download Application