Hindi Last 24 Hour अन्य खेल ताजा खबरे देश राज्य

अलीराजपुर पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही।

तीन अलग-अलग स्‍थानों से कुल 1,76,808 रूपये की 534 लीटर अंग्रेजी शराब जप्‍त।

 

अवैध शराब परिवहन में प्रयुक्‍त 02 दो पहिया एवं 01 चार पहिया वाहन भी जप्‍त किया गया।

 

जेएल न्यूज / JL News 

अलीराजपुर(एमपी) / 03-06-2023

(रिपोर्ट-मुस्तकीम मुगल) 

अलीराजपुर पुलिस के द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध धरपकड की कार्यवाही लगातार की जा रही है, इसी कडी में दिनांक 02-06-23 को चांदपुर पुलिस को अवैध शराब परिवहन की सूचना मिली थी, जिस पर चांदपुर पुलिस टीम के द्वारा प्राप्‍त सूचना के आधार पर अवैध शराब की धरपकड हेतु 2 टीमे बनाकर सूचित स्‍थानों पर नाकेबन्‍दी कर वाहन चैकिंग की कार्यवाही की गई तभी ग्राम चांदपुर साकडी फलिया आमरोड से मोटर सायकल होण्‍डा शाइन को रोका गया, उक्‍त वाहन पर 14 पेटी बीयर 168 लीटर कीमती 40320रू0 की अवैधरूप से परिवहन कर ले जाई जा रही थी, जिस पर चांदपुर पुलिस टीम के द्वारा मौके से आरोपी के कब्‍जे से मो0सा0 व अवैध शराब जप्‍त कर थाना चांदपुर मे अपराध क्रमांक 122/2023, धारा 34-2,46 आबकारी का दर्ज कर जांच में लिया गया। इसी प्रकार एक ग्राम चांदपुर साकडी फलिया पानी की टंकी के पास हीरो डीलक्‍स बाइक को रोका गया, उक्‍त बाइक  से भी 18 पेटी बीयर टाट के बोर में भरकर अवैधरूप से परिवहन कर ले जाई जा रही थी। चांदपुर पुलिस टीम के द्वारा मौके से मो0सा0 व 162 लीटर शराब कीमती 95,688 की जप्‍त कर थाना चांदपुर मे अपराध क्रमांक 123/2023, धारा 34-2,46 आबकारी का दर्ज कर जांच में लिया गया।
इसी प्रकार थाना आजादनगर क्षेत्रान्‍तर्गत भी दिनांक 01-06-23 बरझर पुलिस को चार पहिया वाहन से अवैध शराब परिवहन कर ले जानें की सूचना पर बरझर पुलिस टीम के द्वारा वाहन की घेराबंदी हेतु नाकेबंदी की गई। नाकेबंदी के दौरान ग्राम बरझऱ शिव मंदिर के आगे मंडोर रोड पर चार पहिया वाहन बिना नंबर को रोका गया, जिसमें वाहन चालक के द्वारा एक्स.यु.व्ही.500 बिना नम्बर की कार मे अवैधरूप से 17 पेटी बीयर कुल मात्रा 204 बल्क लीटर किमती 40,800 रु की परिवहन कर ले जाई जा रही थी। बरझर पुलिस के द्वारा उक्‍त वाहन एवं शराब को मौके से जप्‍त करते हुये उक्‍त घटना पर थाना आजादनगर में अपराध क्रमांक 190/2023, धारा 34-2,46 आबकारी का दर्ज कर जांच में लिया गया। तीनों प्रकरणों में अवैधरूप से शराब परिवहन कर ले जाई जा रही थी, जिसके संबंध में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।

Related posts

किसानों का आंदोलन जारी – भारत बंद का ऐलान 8 दिसंबर को

Web1Tech

सांसद गुमान सिंह डामोर एवं गणमान्य जनों ने अलीराजपुर से प्रताप नगर ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

Mukesh Singh

शिक्षा के क्षेत्र में लागू सरकार की योजनाओं व पठन-पाठन के स्तर में वृद्धि लाने विषयक जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

JL News
Download Application