Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे राज्य

जिला कांग्रेस ने की आयोजित पत्रकार वार्ता,”महाकाल लोक घोटाला शिवराज सरकार का सबसे बड़ा पाप”

जेएल न्यूज/ JL NEWS 

अलीराजपुर(मध्य प्रदेश) / 04-06-2023

(रिपोर्ट- मुस्तकीम मुगल)

प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा उज्जैन में महाकाल दरबार में हुए महाघोटाले को लेकर शनिवार को पत्रकार वार्ता आयोजित कर केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा । जिला कांग्रेस कार्यालय पर पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष ओमप्रकाश राठौर एवं पूर्व जिला कांग्रेस अध्यक्ष महेश पटेल ने कहा की जब पापियों के पाप का घड़ा भर जाता है, तो भगवान स्वयं माया रचकर पाप का भंडाफोड़ कर देते हैं, बीते रविवार उज्जैन के महाकाल मंदिर परिसर में भी ऐसा हुआ प्रतीत होता है। उस दिन 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चली, जिसे विज्ञान

की भाषा में तेज आंधी या तूफान नहीं माना जा सकता, फिर भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा उद्घाटन किये गये महाकाल लोक की भ्रष्टाचार से बनायी गई मूर्तियां गिर गयी। श्रद्धालु जानते हैं कि इससे हिन्दुओं की आस्था के केंद्र भगवान महाकाल के विग्रह और मुख्य मंदिर को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, परंतु महाकाल की कृपा से शिवराज मामा के भ्रष्टाचार का भंडाफोड़ जरूर हो गया । उन्होंने बताया की अक्टूबर 2022 में जब प्रधानमंत्री ने महाकाल लोक का उद्घाटन किया था, तो

झूठ की राजनीति करने वाली भाजपा ने पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को श्रेय देने से पूरी तरह इंकार कर दिया था। लेकिन अब जब बजरंगबली के भक्त श्री कमलनाथ की सेवा से प्रसन्न होकर पवन पुत्र हनुमान जी ने हवा चलाकर कर सारी सच्चाई उजागर कर दी। आज इस पत्रकार वार्ता के माध्यम से हम महाकाल लोक घोटाले में भाजपा के

कारनामों को मप्र की जनता तक लेकर आये हैं। सिलसिलेवार इन तथ्यों को जानने पर सबको पता चल जायेगा कि महाकाल की महिमा का भव्य निर्माण करने का संकल्प श्री

कमलनाथ का ही था और महाकाल लोक के नाम पर खुद का प्रचार करने और

जमकर घोटाला करने का संकल्प कमीशनराज मामा का था । उन्होंने महाकाल लोक में हुये घोटाले की उच्च स्तरीय जांच

हाईकोर्ट के वर्तमान न्यायाधीश से कराई जाने की मांग की । इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री खुर्शीद अली दिवान, शहर कांग्रेस अध्यक्ष चितल पँवार आदि उपस्थित थे |

Related posts

थाना बखतगढ क्षैत्रान्तर्गत में करीबन 14 लाख 21 हजार रू की शराब जप्त

JL News

जनपद के नोडल शाहिद मंजर अब्बास रिजवी, सचिव वित्त उ. प्र. ने किया समीक्षा बैठक।

JL News

कमजोर वर्ग की बालिकाओं के सशक्तिकरण एवं क्षमता विकास हेतु आयोजित प्रशिक्षण शिविर “सृजन-5” का हुआ समापन

JL News
Download Application