जेएल न्यूज / JL NEWS
अलीराजपुर(मध्य प्रदेश) / 21-10-2023
(रिपोर्ट- मुस्तकीम मुगल)
निर्वाचन आयोग द्वारा सी विजिल एप तैयार किया गया है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया सी विजिल एप के माध्यम से 100 मिनट के अंदर प्राप्त शिकायत पर कार्यवाही होगी। उन्होंने बताया जैसे ही उक्त एप के माध्यम से शिकायत प्राप्त होगी। 5 मिनिट में जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा शिकायत का सत्यापन के लिए फील्ड यूनिट को सौंपा जाएगा। 15 मिनिट में फील्ड टीम शिकायत स्थल पर पहुचेंगी। 30 मिनट में फील्ड टीम द्वारा कार्रवाई और रिपोर्ट प्रस्तुत करना होगा। 50 मिनट रिटर्निंग अधिकारी को शिकायत का समाधान करने हेतु निर्वाचन आयोग ने समय सीमा निर्धारित की है। आयोग ने उक्त एप के माध्यम से 100 मिनट में शिकायत का निराकरण हेतु समयावधि निर्धारित की है। कलेक्टर डाॅ. बेडेकर ने बताया निर्वाचन आयोग द्वारा सी विजिल एप में दर्ज करने हेतु निम्न प्रकार की शिकायतों को दर्ज करने की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। उन्होंने बताया कोई भी व्यक्ति सी विजिल एप पर आग्रेयास्त्रो, हथियारों के प्रदर्शन, मतदाताओं के परिवहन, शराब और नशीली दवाओं का वितरण, मुफ्त लाभ वितरण, धन वितरण, प्रायोजित समाचार पेड न्यूज, संपत्ति विरूपण, सांप्रदायिक नफरत फैलाने वाला भाषण, फर्जी समाचार फैक न्यूज, धमकी अथवा घोंस आदि संबंधित शिकायतों को दर्ज कराया जा सकता है।