Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे देश धर्म - कर्म राज्य

खुशनुमा मौसम में अदा की गई ईदुलजुहा की नमाज

कुर्बानी की रस्म के साथ मुस्लिम समुदाय ने उल्लास से मनाई ईदुलजुहा

 

जेएल न्यूज / JL NEWS 

अलीराजपुर(मध्य प्रदेश) / 29-06-2023 

(रिपोर्ट- मुस्तकीम मुगल )

ईद-उल-अजहा के मौके पर मुस्लिम बस्तियों में सुबह से रौनक देखी जा रही थी। ईद की नमाज में नौजवानों, बच्चों, औरतों व बुजुर्गो ने पाक परवरदिगार से देश की तरक्की के साथ ही देश में आपसी भाईचारे की दुआ मांगी। नमाज खत्म होते ही कुर्बानियों का सिलसिला शुरू हो गया। इस दौरान लोगों ने एक दूसरे को ईद की बधाई दीन की राह में अकीदत और यकीन के साथ सब कुछ न्यौछावर कर देने की भावना से जुड़ा ईद-उल-अजहा का त्यौहार गुरुवार को परम्परागत अकीदत और खुशी के माहौल में मनाया गया। ईदुज्जुहा की नमाज में सभी ने अल्लाह से यह दुआ की कि भारत में अमन चैन और भाईचारा बना रहे । हमारा देश विकास के पथ पर अग्रसर हो यही दुआओं के साथ सभी ने ईद-उल-अजहा की नमाज अदा की।

इस मौके पर ईदगाह पर एडिशन एसपी, थाना प्रभारी शिवराम तरोले, यातायात प्रभारी सुभाष सतपड़िया, के साथ पुलिस और प्रशासन के अधिकारी भी रहे और ईद की मुबारकबाद दी।

*बच्चों में दिखा काफी उत्साह*

ईद को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया। ईदी के रूप में मिलने वालें पैसे व उपहार को लेकर बच्चे काफी खुश नजर आए। इस दौरान बच्चों गली मुहल्लों में नजर आये। ईद को लेकर बच्चों में खासा उत्साह दिखाई दिया। ईदी के रूप में मिलने वाले पैसे व उपहार को लेकर बच्चे काफी खुश नजर आए। अलीराजपुर प्रभारी शहर काजी सैयद हनीफ मियां ने जिला और पुलिस प्रशासन सहित नगर पालिका प्रशासन का आभर व्यक्त किया। यातायात व्यवस्था और साफ सफाई सुरक्षा के इन्तजाम को लेकर सराहना की।

 

Related posts

बाबा साहब विधिवेत्ता, राजनीतिज्ञ, अर्थशास्त्री, और समाज सुधारक थे- डॉ सरफ़राज़ अंसारी

Web1Tech

आचार संगीता का चला चाबुक ,पुलिस प्रशासन हरकत में,कई जगह लगे बैनर पोस्टर हटाने की प्रक्रिया शुरू

Web1Tech

किसान भवन अर्जुन नगर करनाल में हुई भारतीय किसान यूनियन हरियाणा की मीटिंग

JL News
Download Application