अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बक्शीश अली वारसी का हुआ आगमन,कई मदरसों का किया दौरा
फजले रसूल/दैनिक सामना/उत्तरप्रदेश
कुशीनगर के विभिन्न मदरसों के अंदर उत्तर प्रदेश के अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बक्शीश अली वारसी का हुआ दौरा हुआ जिस में श्री वारसी ने सब से पहले कुशीनगर के मदरसा सैयदिया हुसैनुल उलुम नदवा विशुनपुर का निरीक्षण किया उसके बाद मदरसा मिस्बाहुल उलूम पिपरा रज्जब फाजिलनगर का निरीक्षण किया फिर वहां से मदरसा इस्लामिया मकतब भारतीय ग्राम अहलादपुर फाजिलनगर का भी दौरा किया फिर वहां से मदरसा महम्मदिया फैजे रसूल पिपरा कनक बोदा टोला कुशीनगर से जामिया रजविया शम्सुल उलूम राजानगर पिपरा कनक के बाद आखिरी दौरा मदरसा कादरिया रजविया सलेमगढ कुशीनगर के अंदर हुआ वही श्री वारसी ने मीडिया कर्मियों से बात करते हुए बताया कि हमें मदरसों के निरीक्षण करके बहुत खुशी हुई कि मदरसों को जिस तरह से बदनाम किया जा रहा था और तरह तरह से आरोप लग रहे थे उन तमाम आरोपों को मैं खारिज करता हूं क्योंकि मदरसे पूरे ईमानदारी के साथ अपने कार्यों का निर्वाहन कर रहे हैं ।जो लोग इसे बदनाम करते हैं उन्हें चाहिए कि वह स्वयं को देखें
श्री वारसी ने यह भी कहा कि जो भी अनुदानित मदरसे हैं सरकार कोशिश कर रही है कि उन तमाम अनुदानित मदरसों को अच्छा से अच्छा शिक्षा का व्यवस्था कराया जाए ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के लोग भी अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा उपलब्ध करा सकें तो वहीं दूसरी ओर श्री वारसी ने यह भी कहा कि यह शिक्षा की ही देन है कि आज लोग अपने हक़ को पहचानते हैं
तो वही इस मौके पर कुशीनगर के अल्पसंख्यक समाज कल्याण अधिकारी लालमन कुमार के और मोइनुद्दीन अंसारी नूरुल्लाह अंसारी ,अबुलैश अंसारी, मसरूर रिजवी आदि लोग उपस्थित रहे।