मदरसा बगुलहवा में मनाया गया”आजादी का अमृत महोत्सव”
फजले रसूल/दैनिक सामना/सिद्धार्थनगर
शोहरतगढ़ तहसील में स्थित ग्राम सभा बगुलहवा के मदरसा अरबिया अहले सुन्नत यार आलविया में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया गया ।जिस में मदरसा के टीचर्स छात्र/छात्राएं और ग्राम सभा के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम को मास्टर शफीक अहमद ने संबोधित करते हुए कहा कि 15 अगस्त, 1947 में ब्रिटिश शासन से भारत की आजदी मिल गई। यह भारत के पुनर्जन्म जैसा है। यह वो दिन है जब अंग्रेजों ने भारत को छोड़ दिया और इसकी बागडोर हिन्दुस्तानी नेताओं के हाथ में आई। 15 अगस्त, 1947 को पहली बार देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू ने लाल किले पर तिरंगा झंडा फहराया और भाषण दिया। उस दिन से लगातार हर साल 15 अगस्त के दिन देश के प्रधानमंत्री लाल किले पर झंडा फहराते हैं कार्यक्रम को कारी अब्दुल मतीन साहब ,मौलाना रमजान अली साहब ने भी संबोधित किया , कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रधान सद्दाम हुसैन,शहीद अहमद, मौलाना रिफ़ात मिस्बाही,मास्टर मैराज अहमद,हाजी रइस अहमद ,अतिउल्लाह ,आदि लोग उपस्थित रहे !