बिना केटेगरी

मन को धार्मिक विचार धाराओं से जोड़ना हमारा लक्ष्य,, राघव धीर 

जेएल न्यूज / JL NEWS

करनाल(हरियाणा) / 25-10-2023

(रिपोर्ट – राजेंद्र कुमार)

भारतीय संस्कृति पर रामायण का अपना एक महत्व है रामायण से हमे अनेक शिक्षा प्राप्त होती हैं जो हमारे मन को धार्मिक विचारधाराओं से जोड़ने का काम करती हैं, उक्त विचार समाज सेवी एवम पत्रकार राघव धीर ने सैक्टर 4 स्थित एक सांस्कृतिक कार्यकर्म के दौरान जीवन रूपी शिक्षाओं को अपनाते हुए राम जी की सेना तथा बजरंग बलि शोभा यात्रा प्रदर्शन करते कहे,, उनका कहना था की बुराई पर अच्छाई की जीत हमारे जीवन को अनेक प्रेरणा देने का कार्य करती है बजरंगी शोभायात्रा में अनेक श्रोतागण नाचे झूमें और प्रसाद वितरण किया लोगों ने दशहरे के पर्व पर एक दूसरे को शुभकामनाएं देकर उनको सम्मानित करने का कार्य किया , उन्होंने कहा प्रत्येक व्यक्ति को जीवन में सकारात्मक विचारधाराओं का समावेश करना चाहिए साथ ही अपने महापुरुषों के अनुसरण पर चलकर महापुरुषों को हमेशा याद करते रहना चाहिए अपने सभी क्षेत्रवासियों को दशहरे के पावन पर पर हार्दिक शुभकामनाएं देकर उन्हें बधाई भी दी,, कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि विजयदशमी भारतीय संस्कृति अच्छा इंसान बनने का मार्गदर्शन सिखाती है इससे हमेशा सत्य विचारधाराओं का समावेश होता है इसके अलावा व्यक्ति खुद को उज्जवल स्वस्थ नेक इंसान बनने का कार्य करें, तभी भारत विकास की ऊंचाइयों को छूने का कार्य करता है इस मौके पर पत्रकार राजेंद्र कुमार, संजीव शर्मा, जोगिंदर कुमार, सुशील जैन, नाहर सिंह, कुसुम शर्मा, राघव धीर आदि ने अपने विचारों को नई दिशा दिखाने का कार्य किया अनेक श्रोता गणों ने हनुमान के चरणों में शीश झुका कर उनसे प्रसाद ग्रहण किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीतू कृष्णा, शिवांश, नवनीत सेठी, गुड़िया सेठी, प्राची , गुल, ओमकार मनोज वैध, लक्ष्मी वैध , आदि प्रमुख रूप से शामिल थे

Related posts

मूसेवाला के SYL गीत के बाद किसान आंदोलन के चलते बने दो अकाउंट भी हुए बैन,पड़े।

JL News

Australia’s CBA to Sell Life Insurance Unit to AIA for $3.1bn

Web1Tech

Lessons In Augmented Reality From The Retail Business

Web1Tech
Download Application