Hindi ताजा खबरे देश भोपाल

महिलाओं और किशोरियों के साथ होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने और हिंसा के प्रति आवाज उठाने के लिए जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जेएल न्यूज / JL NEWS

भोपाल(मध्य प्रदेश ) / 24-10-2023

(रिपोर्ट -मुकेश सिंह)

उदय संस्था और मिसरोद और बागसेवनिया थाने के समन्वय से जाटखेड़ी, बागमुगलिया में झांकियां के माध्यम से महिलाओं और किशोरियों के साथ होने वाले अपराधो पर अंकुश लगाने और हिंसा के प्रति आवाज उठाने के लिए जागरूकता अभियान कार्यक्रम आयोजित किया गया।

जिसमे मिसरोद थाने से थाना प्रभारी परमार जी, ऊर्जा प्रभारी श्वेता शर्मा जी, बागसेवनिया थाने से ऊर्जा प्रभारी कंचन जी और विभाग की उपस्थिति और उदय संस्था से डॉ.सिस्टर लिसी थॉमस, न्याय चौपाल की दीदीया,रश्मि,सीतु,राहुल उपस्तिथ हुए।

घरेलू हिंसा के बारे में, लोगों को समझाया कि महिलाएं, बालिकाएं एवं लड़के बराबर है, कोई भेद नही है । सभी को सामान अवसर देना ज़रूरत है। परिवार और समाज की महत्त्वपूर्ण भूमिका है । इस जागरूकता अभियान में 600 से अधिक प्रतिभागी उपस्थित हुए। जिसमें महिला,पुरुष,बालक,बालिकाएं किशोरिया सभी उपस्थित थे।

Related posts

मकान में लगी आग- दो बकरीयां मरने के साथ ही लाखों का गृहस्थी का सामान हुआ स्वाहा

JL News

आबादी वाले क्षेत्रों, प्रमुख मार्गों, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर भ्रमण कर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की, की जा रही सघन चेकिंग।

JL News

उपप्रधानमंत्री के रूप में सरदार वल्लभ पटेल जी ने बहुत अहम भूमिका निभाई- अमर सिंह चौधरी विधायक शोहरतगढ़

Web1Tech
Download Application