Hindi Last 24 Hour चुनाव ताजा खबरे देश

विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनज़र पुलिस अलर्ट CRPF के जवानों के साथ संयुक्त रूप से थाना बखतगढ़ तथा पुलिस चौकी छक्तला में निकाला गया फ्लैग मार्च

जेएल न्यूज / JL NEWS 

अलीराजपुर(मध्य प्रदेश) / 22-10-2023

(रिपोर्ट- मुस्तकीम मुगल)

अलीराजपुर एसपी राजेश व्यास के निर्देशन में तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एस. आर. सेंगर व अलीराजपुर SDOP अश्विनी कुमार के मार्गदर्शन में आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण रूप से संपन्न कराने हेतु जिले में सीआरपीएफ की कंपनी का आगमन हुआ है आज दिनांक 22 10 2023 को सीआरपीएफ कंपनी द्वारा थाना बखतगढ़ क्षेत्र में क्रिटिकल मतदान केंद्र बखतगढ़ तथा चौकी छक्तला क्षेत्र में थाना प्रभारी सोनू सिटोले रंधावा ओर छकतला चौकी प्रभारी मोहन डावर के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया जिसमें भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
सीआरपीएफ कंपनी तथा थाना बखतगढ़ के पुलिस बल द्वारा निकाले गए फ्लैग मार्च को लेकर बखतगढ़ थाना प्रभारी सोनू सिटोले ने बताया कि शांतिपूर्ण व निर्विघ्न तरीके से चुनाव संपन्न कराने और कानून व्यवस्था बनाए रखना ही फ़्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य है. इसी के चलते संवेदनशील और अतिसंवेदनशील इलाकों में सीआरपीएफ और पुलिस के जवानों ने बखतगढ़ एवं छकतला मे पैदल फ्लेग मार्च निकाला. फ्लैग मार्च में लगभग 50 से भी ज्यादा जवान मौजूद रहे.यह फ्लैग मार्च थाना थाना बखतगढ़ ओर छकतला नगर के प्रमुख मार्गो से होते हुए पहुंचा।

Related posts

नवरात्रि में गरबा स्‍थल पर महिला सुरक्षा का रखें विशेष ध्‍यान-डीजीपी ने सभी जिलों के पुलिस अधीक्षकों को दिए निर्देश

JL News

ग्रामवासियों के सहयोग से बढेगी प्रागपुरा कस्बे की सडको की चौडाईl

JL News

शिक्षा के क्षेत्र में लागू सरकार की योजनाओं व पठन-पाठन के स्तर में वृद्धि लाने विषयक जागरूकता संगोष्ठी का हुआ आयोजन।

JL News
Download Application