Hindi Last 24 Hour देश राज्य

चंडीगढ़ भवन में हुई हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों तथा केंद्र और प्रदेश के उच्चाधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण बैठक

जेएल न्यूज / JL NEWS

06-09-2023

(रिपोर्ट – राजेंद्र कुमार)

हरियाणा और पंजाब के किसान संगठनों तथा केंद्र और प्रदेश के उच्चाधिकारियों के बीच महत्वपूर्ण बैठक चंडीगढ़ भवन में हुई। केंद्र सरकार की ओर से चंडीगढ़ के डीजीपी प्रवीण अरोड़ा व अन्य सीनियर आईएएस अधिकारी बैठक में मौजूद रहे। किसानों की प्रमुख मांगों पर विस्तार से चर्चा हुई। भारतीय किसान यूनियन सर छोटूराम की कोर कमेटी के सदस्य जगदीप ओलख व प्रवक्ता बहादुर मेहला बैठक में शामिल रहे। मांगों का ज्ञापन उच्चाधिकारियों को सौंपा गया।
प्रवक्ता बहादुर मेहला बलड़ी ने जानकारी देते हुए बताया कि किसान संगठनों की ओर से 15 सितंबर से धान की सरकारी खरीद शुरू करने का मुद्दा उठाया गया। मेरा फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल दोबारा खोलने को लेकर चर्चा हुई। किसान संगठनों का कहना है कि खेतों से रेत उठाने की बिना शर्त माइनिंग की परमिशन किसानों को दी जाए। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के किसानों की मांगों को ज्ञापन में प्रमुख रूप से उठाया गया है।
बहादुर मेहला ने कहा कि अधिकारियों से वार्ता सकारात्मक रही है। उम्मीद है कि सरकार किसानों की मांगों पर विचार करते हुए जल्द से जल्द इन्हें लागू करने का काम करेगी। सरकार ने किसानों की अनदेखी की तो फिर से बड़ा आंदोलन किसान संगठन करने के लिए मजबूर हो जाएंगे।

Related posts

जनसेवक सुरपाल अजनार रात्रि में पहुचे जोबट अस्पताल, जाना मरीजो का हाल

JL News

प्रतिभावान छात्र- छात्रा सम्मान समारोह आयोजित।

JL News

मेरा बूथ सबसे मजबूत कार्यक्रम के तहत भाजपाइयों ने किया जनसंपर्क, बांटे पत्रक

JL News
Download Application