Hindi Last 24 Hour

“निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फार्म 6, 7 एवं 8 की कार्रवाई 11 सितंबर तक होगी” – कलेक्टर डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर

जेएल न्यूज / JL NEWS 

अलीराजपुर (मध्य प्रदेश ) / 31-08-2023

(रिपोर्ट -मुस्तकीम मुगल )

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने बताया निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार द्वितीय विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2023 के तहत फार्म 6, 7 एवं 8 की कार्रवाई करते हुए मतदाता सूची में नाम जोडने, हटाने, संशोधन का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने जिले के ऐसे समस्त युवा जिनकी आयु 18 वर्ष हो चुकी है तथा ऐसे व्यक्ति जिनका नाम मतदाता सूची में दर्ज नहीं है वे अपने संबंधित बीएलओ से संपर्क करते हुए मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते है। उन्होंने बताया मतदाता सूची में जुडे नाम, पते आदि के संशोधन अथवा मृत अथवा अपने स्थान को स्थायी रूप से छोड चुके व्यक्तियों के नाम हटाने संबंधित कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने जिलेवासियों से आह्वान किया कि उक्त कार्य हेतु अपने क्षेत्र के संबंधित बीएलओ से संपर्क कर सकते है।

 

 

Related posts

थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के साथ कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत किया जा रहा पैदल गस्त।

JL News

साधना, सेवा व सत्संग के साथ आर्ट ऑफ लिविंग का गुरु पूर्णिमा उत्सव

JL News

जन अधिकार सेना सगठन ने गायो को हरा चारा/गुड़ खिलाकर मनाया शहीदे आजम भगत सिंह का जन्मदिन,किया शहीदों को नमन।

JL News
Download Application