Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे देश भोपाल राज्य

कमजोर वर्ग की बालिकाओं के सशक्तिकरण एवं क्षमता विकास हेतु आयोजित प्रशिक्षण शिविर “सृजन-6” का हुआ समापन

*प्रशिक्षित बालिकाओं ने दिखाई मार्शल आर्ट, नुक्कड़ नाटक इत्यादि में दिखायी अपनी प्रतिभा*

 

*आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनजर भी बालिकाओं को दिया गया प्रशिक्षण*

जेएल न्यूज / JL NEWS

भोपाल (MP) / 06-07-2023

(रिपोर्ट -मुकेश सिंह )

महिला सुरक्षा व महिला सशक्तिकरण की दिशा में कमजोर वर्ग की बालिकाओं को सशक्त बनाने व रोजगार की दिशा में विशेष पहल करते हुए भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा बचपन संस्था के सहयोग थाना गौतम नगर क्षेत्र में आयोजित सशक्तिकरण शिविर *सृजन-6* का पुलिस आयुक्त श्री विनीत कपूर द्वारा आज समापन किया गया।

सृजन शिविर के समापन के अवसर पर पुलिस आयुक्त मुख्यालय श्री विनीत कपूर ने कहा कि जिस तरह का आत्म विश्वास प्रशिक्षण के बाद इन बालिकाओं मे आया है, निश्चित ही वे अपने समुदाय में अपनी बस्ती मे एक चेंज एजेंट के रूप में कार्य करेंगी। खुद भी घरेलू हिंसा, यौन शोषण की शिकार नही होगी और अपने आसपास घरेलू हिंसा एवं यौन शोषण होने भी नही देगी। इसके साथ साथ ही इन बालिकाओं को जो आगे बढने की प्रेरणा विभिन्न पुलिस प्रशिक्षको द्वारा तथा अन्य विद्वानों व्यक्तियों द्वारा आकर प्रदान की गई उसका लाभ लेकर के वे अपने जीवन मे और स्वालंबन बढ़ाने मे अपने परिवार को सशक्त व सजग बनाने मे आगे अपनी अच्छी भूमिका भी निभा पायेगी, ऐसा पूरा विश्वास है। ऐसी बालिकाओं को प्रशिक्षण का लाभ उनको आगे जब वे पुलिस की भर्ती या अन्य नौकरियां तलासने जायेंगी तो वहां पर भी इसका लाभ उन्हे प्राप्त होगा।

सृजन शिविर मे 15 दिवस तक कमजोर वर्ग की किशोरी बालिकाओं को आत्म संवर्धन एवं क्षमता विकास तथा सुरक्षा, आत्म सुरक्षा से सम्बंधित विषयों पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। उन्हे कैरियर काउंसलिंग की गई तथा आगामी पुलिस भर्ती परीक्षा के मद्देनज़र भी प्रशिक्षण प्रदान किया गया।

ऐसी बालिकाये या महिलायें जो कि बस्तियों मे रह्ते हुए कई बार घरेलू हिंसा या यौन शोषण का शिकार होती हैं, उन्हे गुड टच, बेड टच के बारे मे बताया गया एव्ं अपने आप को सक्षम व सशक्त बनाने के लिए तथा सामर्थ्य विकसित करने के लिए किस प्रकार वे अपना आत्म निर्माण करें इस सम्बन्ध मे भी प्रशिक्षण दिया गया।

उल्लेखनीय है कि भोपाल पुलिस कमिशनरेट द्वारा सामुदायिक पुलिसिंग के क्षेत्र विशिष्ट कार्य किये जा रहे हैं, जिसके अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण मे सामुदायिक पुलिसिंग का प्रयोग कर बस्तियों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है और इसी के अंतर्गत भोपाल पुलिस कमिश्नरेट द्वारा विगत एक वर्ष से लगातार यह अभिनव पहल कर सृजन कार्यक्रम आयोजित कर बालिकाओं को सशक्त एवं जागरुक कर रही हैं। इस क्रम में अब तक कुल 6 सृजन कार्यक्रम आयोजित किये जा चुके हैं, जिसमे कमजोर वर्ग की लगभग 600 बालिकाएं लाभान्वित हो चुकी है।

*भोपाल पुलिस कमिश्नरेट की उक्त अनु पहल के सकारात्मक परिणाम भी आने लगे हैं। बस्तियों में घरेलु हिंसा व प्रताड़ना की घटनाओं में काफी कमी देखने को मिली हैं, साथ ही जिन महिलाओं/बालिकाओं के साथ घटना हुई भी है तो वे जागरुकता के कारण निर्भीक होकर पुलिस थाने मे रिपोर्ट करने आ रही हैं एवं हिंसा के खिलाफ़ सशक्त हुई है।*

शिविर के समापन के अवसर पर ADDL DCP श्रीमती ऋचा चौबे, ACP श्री गोपाल चौहान, टीआई श्री जहीर खान, सिटी हॉस्पीटल के डॉक्टर रवि सक्सेना, डॉक्टर ताहिर खान एवं अन्य पुलिस स्टॉफ तथा लगभग 250 बालिकाएं/महिलायें व परिजन मौजूद रहे।

Related posts

महिला सशक्तिकरण के दृष्टिगत महिलाओं/बलिकाओं को किया जा रहा जागरूक।

JL News

जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।

JL News

WhatsApp Down: भारत में डाउन हुआ व्हाट्सएप का सर्वर, यूजर्स हुए परेशान

JL News
Download Application