Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे

पुलिस को मिली बड़ी सफलता, दो नकबजनों को किया गया गिरफ्तार

जेएल न्यूज / JL NEWS

भोपाल (मध्य प्रदेश ) / 02-07-2023

( रिपोर्ट – मुकेश सिंह )

 

*चोरी का बड़ा मशरूका हुआ बरामद चोरी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना*

 

*थाना अयोध्या नगर नकबजनी एवं चोरी के प्रकरण में 02 आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना अयोध्या नगर भोपाल को मिली सफलता, ड्रिल मशीन सोने चांदी के आभूषण एक मोटरसाइकिल बरामद*

 

घटना का विवरण-

दिनांक 29.6.2023 को फरियादी वैशाली कंसारिया पति राजकुमार कंसारिया मकान नंबर 249 एचआईजी k-sector अयोध्या नगर भोपाल ने थाने आकर रिपोर्ट किया कि हम लोग घर से कहीं बाहर गए थे पड़ोसियों ने बताया कि आपके घर का ताला टूटा हुआ है बाद आकर देखा तो घर का पूरा सामान अस्त-व्यस्त यहां वहां पड़ा हुआ था घर में रखे सोने चांदी के जेवरात एवं नकदी कोई अज्ञात चोर चोरी करके ले गया था जिस पर अपराध क्रमांक 300 / 2023धारा 457 380 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटना क्रमांक 02- देवाशीष पिता राकेश ने दिनांक 23 मार्च 23 को निवासी मकान नंबर 171 एमआईजी डि सेक्टर भोपाल ने थाना का रिपोर्ट किया कि उनके निर्माणाधीन मकान कोई व्यक्ति ताला तोड़कर मशीन ड्रिल मशीन व अन्य घर में रखा सामान अज्ञात व्यक्ति ताला तोड़कर चोरी कर ले गए जिस पर अपराध क्रमांक 242 /23 धारा 457 380 का मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया

03– फरियादी दिनेश कुमार पिता पीके मकान नंबर 107 नारायण गुरु विहार कॉलोनी अयोध्या नगर भोपाल ने दिनांक 8/6/ 2023 को thana आकर रिपोर्ट किया की उक्त दिनांक के पूर्व मैं अपने पैतृक घर केरल गया बाद घर आया तो मेरे घर का ताला टूटा हुआ था अज्ञात व्यक्ति ताला तोड़कर मेरे घर से गहने पायल आदि चोरी करके ले गए जिस पर थाना पर अपराध क्रमांक 259/2023 धारा 457 380 का मामला पंजीबद्ध किया गया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों ने एसआईटी टीम गठित कर अपराध की पता राशि हेतु दल गठित किए गए आसपास के कैमरा तलाशे गए तकनीकी साक्ष्यों का उपयोग कर अज्ञात आरोपियों की तलाश प्रारंभ की गई।

तलासी मे दौरान दिनांक 01.06.2023 को थाना के नकबजी के अपराध में तकनीकी जानकारी मिलेने पर संदेही आरोपी 01-अनिल रावत पिता हरि सिंह उम्र 21 वर्ष निवासी शुक्ला क्रेशर बस्ती थाना अयोध्या नगर तथा दूसरे ने अपना नाम 02-आकाश कुशवाहा पिता बाबूलाल उम्र 20 वर्ष निवासी शुक्ला क्रेशर बस्ती अयोध्या अयोध्या नगर से मौके पूछताछ करने पर घटना को करना स्वीकार करना बताया तथा चोरी गये सोने चांदी के आभूषण एवं एवं अन्य सामान को बरामद किया गया एवं थाना के अपराध में तकनीकी जानकारी के आधार पर मौके पर पूछताछ करने पर घटना को करना स्वीकार करना बताया तथा चोरी गये सामान को बरामद किया गया।

 

प्रकरण अयोध्या नगर के होने से संबंधित को माननीय न्यायालय पेश किया गया इनकी पूछताछ हेतु रिमांड पर लिया जाना है और चोरी के अपराध खुलने की संभावना है।

*आरोपियों को पकड़ने वाली  टीम-*

थाना प्रभारी निरीक्षक श्री नीलेश अवस्थी उप निरीक्षक शिरोमणि यादव सहायक उपनिरीक्षक जीवनलाल प्रधान आरक्षक मनीष मिश्रा आरक्षक मनोज जाट दिनेश चंदेल प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र।

Related posts

पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही 372 लीटर अंग्रेजी शराब कीमती लगभग 89 हजार 280 रू की जप्‍त

JL News

गुजरात में केजरीवाल को मिले काले झंडे और चोर- चोर के नारे

JL News

कुमावत समाज मदारिया चौकी संस्थान के कि कार्यकारिणी को किया निरस्त

JL News
Download Application