जेएल न्यूज़ / JL NEWS
चरखारी,महोबा(उत्तर प्रदेश) /02 -07-2023
(रिपोर्ट – अभिनय सिंह चंदेल)
चरखारी तहसील सभागार में जिलाधिकारी महोबा मनोज कुमार की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक अपर्णा गुप्ता की मौजूदगी में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया आज के संपूर्ण समाधान दिवस में विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 24 शिकायतें दर्ज की गई जिसमें से राजस्व से संबंधित एक शिकायत का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया, शेष शिकायतों के गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित कर्मचारियों को मौके पर जाकर जांच करके शिकायतों के संतोषप्रद एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश अधिकारियों द्वारा संबंधित कर्मचारियों को दिए गए, आज के संपूर्ण समाधान दिवस में विभाग बार शिकायतें जिनमें से राजस्व से संबंधित 06 शिकायतें, नगर पालिका 04, पुलिस तथा बिकास खण्ड से सम्बन्धित 03-03 , विद्युत तथा पूर्ति से सम्बन्धित 02-02 शिकायती प्रार्थना पत्र आये, चकबंदी, डूडा,पशु अस्पताल, क्रर्षि से सम्बन्धित 1-1 प्रार्थना पत्र आये , संपूर्ण समाधान दिवस में जनपद महोबा के विकास खंडों से 15 ग्राम विकास अधिकारियों को लैपटॉप का वितरण किया गया, समाधान दिवस में जयेंद्र नगर सभासद अतुल कुमार द्विवेदी द्वारा जयेंद्र नगर वार्ड के अंतर्गत आने वाली तहसील से लगी हुई न्यू कॉलोनी में विद्युत पोलों के नहीं लगे होने से न्यू कॉलोनी वासियों को हो रही समस्या को जिलाधिकारी के समक्ष उठाकर विद्युत पोलो को लगवाने की मांग की गई, संपूर्ण समाधान दिवस में सी. डी.ओ. चित्रसेन सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डीके गर्ग, उपजिलाधिकारी चरखारी श्वेता पांडे, सी. ओ. उमेशचन्द्र, तहसीलदार कृष्णराज, नायब तहसीलदार पंकज गौतम, खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रीति राजपूत, कोतवाली प्रभारी सुनील कुमार सिंह, खरेला थानाध्यक्ष यज्ञ नारायण भार्गव, सहित जिला एवं तहसील स्तर के अधिकारी व कर्मचारीयों की बड़ी संख्या में मौजूदगी रही,