Hindi Last 24 Hour राज्य

सोंडवा (छकलता) इकाई के निलेश सस्तिया को झाबुआ-आलीराजपुर जिले का विभाग संयोजक बनाया गया

 

जेएल न्यूज / JL NEWS 

अलीराजपुर(मध्य प्रदेश) / 26-06-2023 

(रिपोर्ट- मुस्तकीम मुगल )

 

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मालवा प्रांत का प्रांत अभ्यास वर्ग तीन दिवसीय मंदसौर में सम्पन्न हुआ। वर्ग के समापन समारोह में नवीन घोषणाएं हुई, जिसमें निलेश सस्तिया को झाबुआ और आलीराजपुर दो जिले का संगठन की दृष्टि से विभाग संयोजक नियुक्त किया गया। निलेश सस्तिया कक्षा 11वी मे ABVP के सम्पर्क में आए और उन्हें हायर सेकेंडरी स्कूल छकतला मे संगठन ने स्कूल अध्यक्ष नियुक्त किया जब लगातार सक्रिय रहकर संगठन को मजबूत करते हुए जिला सोशल मीडिया प्रमुख, मालवा प्रांत कार्यकारिणी सदस्य,जिला सहसंयोजक, जिला संयोजक जैसे

विभिन्न महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन किया,अब विभाग संयोजक झाबुआ की जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे। जिले के कार्यकर्ताओं ने निलेश सस्तिया को बधाई व शुभकामनाएं दीं साथ ही उज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

निलेश सस्तिया आलीराजपुर जिले के धोरट के रहने वाले है और एक समान्य किसान परिवार से आते है और बहुत ही कम उम्र मे छात्र राजनीति से जुड़े हैं निलेश सस्तिया की अभी उम्र 20साल है और अभी PG Collage आलीराजपुर मे B.A. तृतीय वर्ष की पढ़ाई कर रहे हैं।। आलीराजपुर जिला संयोजक रोहित सस्तिया को अभ्यास वर्ग में नियुक्त किया गया अब रोहित जी जिला संयोजक के दायित्व का निर्वहन करेंगे, रोहित सस्तिया BED मे अध्ययनरत है और वालपुर सोंडवा के रहने वाले है।

Related posts

टैलेंटेड ट्यूटोरियल के आधा दर्जन बच्चों का आईईआरटी में चयन।

JL News

कांवड़ यात्रा व चुस्त-दुरुस्त कानून एवं शांति व्यवस्था के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारी व थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा मय पुलिस बल किया जा रहा पैदल गस्त।

JL News

पूर्ण बहुमत के साथ रफीक कुरैशी (पत्रकार) अलीराजपुर कुरैशी जमात के सदर चुने गए

JL News
Download Application