Hindi ताजा खबरे राज्य

बाल सरंक्षण व जागरूकता हेतु मिसरोद पुलिस ने झुग्गी बस्तियों के बच्चों को थाना भ्रमण उपरांत किया बाल संवाद

जेएल न्यूज / JL NEWS

भोंपाल (मध्य प्रदेश ) / 16-06-2023 

(रिपोर्ट- मुकेश सिंह )

बाल सरंक्षण व जागरूकता हेतु थाना मिसरोद, उदय संस्था एवं बाल कल्याण समिति के संयुक्त तत्वाधान में थाना परिसर में बाल संवाद का आयोजन किया गया व बालकों को थाने का भ्रमण कराया गया, जिसमें शहर के विभिन्न क्षेत्रों के करीब 125 बच्चों ने भाग लिया।

कार्यक्रम का उद्देश्य बाल श्रम निषेध दिवस के मद्देनजर बाल समूह की क्षमता वृद्धि करना और उन्हें शिक्षा से जुड़े रहने बावत योजनाओं की जानकारी प्राप्त कराना है।

यह बाल समूह को अधिकार पैरवी सीखने हेतु एक भ्रमण है जो कि जन अनुकूल परिस्थितियाँ बनाने मे सहयोगी हैं, ताकि एक बाल अनुकूलित समाज का निर्माण हो सके, जिससे बाल अपराधों में कमी आ सके। इस दिशा में साझा प्रयास शिक्षा की गुणवत्ता और बाल विवाह, बच्चों के खिलाफ यौन हिंसा, स्कूल में सभी प्रकार के भेदभाव और ड्रॉपआउट अनुपात को कम कर सकते हैं।

 

इस अवसर पर एडिशनल डीसीपी जोन- 2 श्री राजेश सिंह भदौरिया, बाल कल्याण समिति की अध्यक्ष श्रीमती जागृति सिंह, थाना प्रभारी मिसरोद आरबी शर्मा एवं उदय संस्था से सिस्टर लीजी थॉमस एवं संस्था के कर्मचारी गण तथा थाना मिसरोद पुलिस बल मौजूद रहा।

 

Related posts

जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु सम्बन्धित को दिए गए आवश्यक दिशा-निर्देश।

JL News

पुलिस ने लोगों को किया जागरूक

JL News

30 जून से 08 जुलाई तक लव–कुश मेले का होगा आयोजन:- जिलाधिकारी

JL News
Download Application