Hindi Last 24 Hour भोपाल राज्य

लूट की 03 वारदातों को अंजाम देने वाले आरोपी 24 घंटे में गिरफ्तार

जेएल न्यूज / JL NEWS

भोंपाल (मध्य प्रदेश ) / 13-06-2023 

(रिपोर्ट- मुकेश सिंह )

आरोपियों से वारदात में प्रयुक्‍त हथियार लोहे की छुरी, लाठियॉ व लूट गये मोबाईल, सोने की चैन, पर्स, नगदी राशि की गई बरामद ।

आरोपियों द्वारा निशातपुरा, डी केबिन के पास गुजरने वाली ट्रेन  गोरखपुर एक्‍स एवं ट्रेन ओवरनाईट की घटना को स्‍वीकारा ।

थाना के 03 लूट के प्रकरणों में कुल 05 आरोपियों केा किया गया गिरफतार ।

 

रेल पुलिस इकाई भोपाल अंतर्गत ट्रेनों में यात्रियों के साथ लूटपाट की घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत् श्री हितेश चौधरी पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल के कुशल मार्गदर्शन में डॉ0श्री अमित वर्मा अति0पुलिस अधीक्षक रेल, श्रीमती पूजा पटेल उप पुलिस अधीक्षक रेल भोपाल द्वारा दिये गये निर्देशों के पालन में थाना प्रभारी उपनिरी श्‍वेता सोमकुंवर के नेतृत्व में थाना जीआरपी भोपाल को आरपीएफ पोस्‍ट संतहिरदाराम नगर के सहयोग से निशातपुरा, डी केबिन के पास, सवारी यात्री गाडियों में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले 05 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल हुई है –

अपराधों का विवरण –

1. बदमाशों द्वारा दिनांक 06.06.23 को ट्रेन 22191 आवेरनाईट एक्‍स में इंदौर से भोपाल की यात्रा कर रहे यात्री अजय लोधी निवासी विदिशा की चाकू की नोक पर मोबाईल, गले की सोने की चैन एवं नगदी राशि लूट ली गई थी जिसकी रिपोर्ट पर अप0क्र0 573/23 धारा 392, 34 भादवि का कायम किया गया था ।

2.  दिनांक 09.06.23 को ट्रेन 19489 अहमदाबाद गोरखपुर एकस के पीछे के जनरल कोच में अहमदाबाद से गोरखपुर की यात्रा कर रहे यात्री इबरार अली निवासी महाराजगंज उ0प्र0, के साथ निशातपुरा के पास हाथ व पैर में छुरी मारकर घायल कर उससे मोबाईल लूट लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पर अप0क्र0 594/23 धारा 394, 34 भादवि का कायम किया गया था ।

3. तथा इसी ट्रेन में यात्रा कर रहे एक अन्‍य यात्री राजा चौहान निवासी जौनपुर उ0प्र0 के हाथ में डंडा मारकर उसका मोबाईल नीचे गिराकर लूट की घटना घटित की गई थी जिसकी रिपोर्ट पर अप0क्र0 598/23 धारा 392, 34 भादवि का कायम कर विवेचना में लिया गया था ।

 

पकडे गये बदमाशों से पुलिस रिमाण्‍ड लेकर पूछताछ की जा रही है तथा अन्‍य भी कई बारदातों का भी खुलासा होने की संभावना है ।

 

अपराधियों द्वारा अभी तक की पूछताछ के दौरान निम्‍न अपराध घटित करना स्वीकार किया गया है –

 

क्र

थाना

अप0क्र0

धारा

1

जीआरपी भोपाल

573/23

392, 34 भादवि

2

जीआरपी भोपाल

594/23

394, 34 भादवि, 25 आर्म्‍स एक्‍ट

3

जीआरपी भोपाल

598/23

394, 34 भादवि

 

 

अन्य जानकारी :-

 

आरोपियों के नाम पते :-

 

अजय उर्फ अज्‍जू उर्फ पल्‍सर पिता स्‍व0कमल सिंह किरार उम्र 23 वर्ष निवासी म0नं0 16, विश्‍वकर्मा नगर, नीलकंठ कालोनी, थाना

 

निशातपुरा करोंद जिला भोपाल

 

शिवा अहिरवार पिता महेश अहिरवार उम्र 18 वर्ष निवासी गली नंबर 2, प्रेमनगर महाकाल किराना स्‍टेार के पास थाना छोला मंदिर

 

भोपाल

 

शिवकुमार उर्फ  भूरा पिता राजकुमार अहिरवार उम्र 18 वर्ष निवासी गरीब नगर, चांदबाडी कोच फेक्‍टी के पास, वार्ड नंबर 76 थाना छेाला मंदिर भोपाल

 

मुकेश शाक्‍य पिता राजाराम शाक्‍य उम्र 19 वर्ष निवासी मंडीगंज, शिवशक्ति नगर, थाना छोला मंदिर, भोपाल

 

आकाश यादव पिता महेन्‍द्र यादव उम्र 22 वर्ष निवासी शंकर नगर झुग्‍गी, बिजली के पास, थाना छोला मंदिर, भोपाल

 

 

बरामद संपत्ति –   लूट के मोबाईल, सोने चांदी की ज्‍वेलरी एवं नगदी रूपये कीमती करीबन 2,00,000/रू (दो लाख रूपये)

 

आरोपी अजय उर्फ अज्‍जू उर्फ पल्‍सर का अपराधिक रिकार्ड –

 

क्र

थाना

अप0क्र0

धारा

1

जीआरपी भोपाल

509/21

392 भादवि

2

जीआरपी भोपाल

513/21

379 भादवि

 

 

सराहनीय भूमिका :- उक्त प्रकरण में आरोपियों की गिरफ्तारी व माल बरामदगी में उपनिरी श्‍वेता सोमकुंवर, उपनिरी आरएन रावत, उपनिरी बीपी उइके, सउनि बीएस चंदेल, सउनि उमाशंकर त्रिपाठी, सउनि अमरनाथ मिश्रा, सउनि सीता डाबर, सउनि विजय तिवारी, प्रआर 112 अनिल सिंह, प्रआर 142 संजय धाकड,  प्रआर 285 राजेश शर्मा, प्रआर 111 मोहन,  प्रआर 280 धनेन्‍द्र राय दीक्षित,  प्रआर 50 अशोक त्रिपाठी, आर 158 रोहित, आर 671 भगवान साय, म0आर 138 ज्‍योति वर्मा, आर अमित तिवारी एवं आरपीएफ संतहिरदाराम नगर के  सउनि आर के गौतम व प्रआर पुष्‍पेन्‍द्र सिंह, प्रआर विक्रांत यादव, आरक्षक काशीराम की सराहनीय भूमिका रही है ।

Related posts

स्वच्छ, सुंदर और गंदगी को साफ करने के लिए कर रही संघर्ष शीला त्यागी।

JL News

लापता नाबालिक का नहीं मिला कोई भी सुराग, थाने के बाहर धरना।

JL News

जिलाधिकारी ने कलेक्टेट परिसर में पौधरोपण करने के लिए किया प्रेरित।

JL News
Download Application