Hindi Last 24 Hour राज्य

कृष्णा हॉस्पिटल गुड़ामालानी में प्रसूता के 12 साल बाद घर में गूंजी बच्चे की किलकारी

माँ को 12 साल बाद मिला संतान सुख और पुत्र के रूप में दिया जन्म, मां व बेटा दोनों स्वस्थ:-डॉ.तीजा चौधरी (स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ)

जेएल न्यूज/ JL NEWS

गुड़ामालानी(राजस्थान) / 11-06-2023

(रिपोर्ट – जगदीश कुमार)

गत शनिवार को कृष्णा हॉस्पिटल,गुड़ामालानी के प्रसूता ममता देवी w/o कालू सिंह जी निवासी गुड़ामालानी के पिछले कई महीनों से इलाज चल रहा था जिसके प्रसव पीड़ा होने के बाद डॉ.तीजा चौधरी स्त्री व प्रसूति रोग विषेषज्ञ को दिखाने आए जिस से जाँच के बाद प्रसूता के गर्भ में बच्चा बड़ा होना पाया गया जिससे डॉ.तीजा चौधरी ने नोर्मल डिलेवरी के करवाने के बजाय ओपरेशन होना बताया जिस से इतने साल बाद आने वाली ख़ुशियों में कोई खलल ना रहे साथ हि नोर्मल डिलेवरी में बच्चे के स्वास्थ्य को ख़तरा होना पाया गया इसलिए समय रहते हुवे व डॉक्टर टीम की सुझबुझ के द्वारा ओपरेशन करके डिलेवरी करवाई गयी जिस से पुत्र पैदा हुआ जो की स्वस्थ व नोर्मल है!

डॉ.तीजा चौधरी स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ जो की पिछले एक साल से कृष्णा हॉस्पिटल गुड़ामालानी में सेवाये दे रहे है जिस से आसपास के ग्रामीण इलाक़े की महिलाओं को साँचोर व डीसा इलाज के लिए नहि भटकना पड़ता है साथ ही रंगीन सोनोग्राफ़ी अत्याधुनिक प्रसव कक्ष,ओपरेशन कक्ष,नवजात बच्चों का ICU ,बाल रोग विशेषज्ञ,ऑक्सिजन ,डिजिटल एक्स रे समेत सभी सुविधाओं का लाभ अब गुड़ामालानी के कृष्णा हॉस्पिटल में 24 घंटे उपलब्ध रहता है !

*मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ.महेंद्र बिशनोई ने बताया की क़स्बे में एकमात्र हॉस्पिटल जो की सोनोग्राफ़ी ओर स्त्री रोग विशेषज्ञ जैसे डिपार्टमेंट के साथ पिछले डेढ़ साल से कृष्णा हॉस्पिटल अनवरत सेवाये दे रहा है जिसमें विशेषज्ञ डाक्टर्ज़ की टीम जिसमें डॉ.दिनेश वैष्णव जनरल फ़िजीशियन,डॉ.सुरेश बेनीवाल बाल रोग विशेषज्ञ,डॉ.शादाब अख़्तर दंत रोग विशेषज्ञ,डॉ.शिवराज बिशनोई हड्डी व जोड़ रोग विशेषज्ञ,डॉ.भिखाराम डारा चर्म रोग विशेषज्ञ समेत अतिआवश्यक सभी सुविधाओं के साथ चौबीस घंटे वातानुकूलित वार्ड व AC रूम की सुविधा भी उपलब्ध रहती है !*

Related posts

कलेक्टर राघवेन्द्र सिंह ने स्कूल शिक्षा विभाग के कार्यों की ली समीक्षा बैठक

JL News

भारत-बांग्लादेश द्विपक्षीय सैन्य अभ्यास “युद्धाभ्यास संप्रति-X” बांग्लादेश के जशोर में संपन्न हुआ।

JL News

योग फॉर वसुधैव कुटुम्बकम की अवधारणा पर आयोजित हुआ योग कार्यक्रम

JL News
Download Application