Hindi ताजा खबरे देश राजनीति राज्य

ब्लॉक पब्लिक हेल्थ यूनिट भवन के निर्माण कार्य का मंत्री एवं अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने किया भूमिपूजन

*प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने कार्यक्रम को संबोधित किया*

जेएल न्यूज / JL NEWS 

अलीराजपुर(मध्य प्रदेश) / 10-06-2023 

(रिपोर्ट- मुस्तकीम मुगल )

म.प्र. शासन में औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन विभाग मंत्री एवं अलीराजपुर जिले के प्रभारी मंत्री श्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने कट्ठीवाडा में सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भवन कट्ठीवाडा में ब्लाॅक पब्लिक हैल्थ यूनिट भवन के निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री श्री दत्तीगांव ने कहा उक्त निर्माण से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं में वृद्धि होगी, जिसका लाभ ग्रामीणों और क्षेत्रवासियों को मिलेगा। उन्होंने उक्त कट्ठीवाडा चिकित्सालय को आईसीयू प्रशिक्षण प्राप्त करने संबंधित निर्देष देते हुए कट्ठीवाडा में आईसीयू निर्माण के लिए शासन स्तर पर विशेष प्रयास करने की बात कही साथ ही समाजसेवी श्री राणा दिग्विजय सिंह से आह्वान किया वे मुम्बई स्थित चिकित्सकों के माध्यम से समन्वय करते हुए क्षेत्र के चिकित्सकों को स्वास्थ्य सेवाएं संबंधित आवष्यक समन्वय का आह्वान भी किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा केन्द्र और प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं से आमजन को लाभ रहा है। उन्होंने महिला सशक्तिकरण के लिए संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना बहनों को आर्थिक रूप से संबल प्रदान करते हुए महिला सशक्तिकरण के प्रयासों में मिल का पत्थर सिद्ध होगी।

उन्होंने महिला स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से महिला सशक्तिकरण किये जा रहे प्रयासों के बारे में बताया। उन्होंने बदनावर क्षेत्र में टेक्सटाइल पार्क के तहत कौशल विकास प्रशिक्षण में क्षेत्रवासियों से अधिक से अधिक सहभागिता करने का आह्वान करते हुए जिले के युवाओं को उक्त प्रशिक्षण के लिए प्रोत्साहित किये जाने संबंधित आवश्यक निर्देष दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री सीखो कमाओ योजना की जानकारी देते हुए जिले के अधिक से अधिक युवाओं को लाभान्वित कराए जाने संबंधित निर्देष दिए। उन्होंने विभिन्न स्वरोजगार योजना का लाभ लेने का युवाओं से आह्वान किया।

कार्यक्रम में म.प्र. वन विकास निगम के अध्यक्ष श्री माधोसिंह डावर, सांसद प्रतिनिधि श्री नागरसिह चौहान, विधायक जोबट प्रतिनिधि श्री विशाल रावत, कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री हंसराज सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री अभिषेक चैधरी, भाजपा जिलाध्यक्ष श्री मकू परवाल सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। अतिथिगण का स्वागत श्री सुनील भाई, जनरल सिंह सहित अन्य ने किया। कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्री भदूभाई पचाया ने स्वागत उदबोधन दिया। कार्यक्रम में आयुष्मान भारत योजना कार्ड, मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का वितरण किया गया। कार्यक्रम में बडी संख्या में महिलाएं उपस्थित थे।

Related posts

कलेक्टर की अध्यक्षता में बाढ एवं आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित हुई

JL News

बभनी बाजार में हुआ कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन ।कांग्रेस नेता डॉ सरफ़राज़ ने किया उद्घाटन

Web1Tech

विवाद के चलते हुई फायरिंग, एक युवक की मौत।

JL News
Download Application