Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे राज्य

मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का गांव-गांव एवं वार्ड-वार्ड में किया जा रहा वितरण

जेएल न्यूज / JL NEWS

अलीराजपुर(मध्य प्रदेश) / 06-06-2023

(रिपोर्ट – मुस्तकीम मुगल)

 

अलीराजपुर, 6 जून 2023 – मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों का जिले में वितरण किया जा रहा है। योजना के स्वीकृति पत्र प्राप्त करते हुए पंजीकृत महिलाओं के चेहरों पर खुशियां छा रही है। गांव-गांव एवं फलिया-फलिया में महिला एवं बाल विकास विभाग का मैदानी अमला, अधिकारीगण एवं जन प्रतिनिधिगण के माध्यम से पंजीकृत महिलाओं को उक्त स्वीकृति पत्रों का वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने महिला एवं बाल विकास विभाग के मैदानी अमले को निर्देश दिए है कि प्रत्येक ग्राम स्तर एवं नगरीय क्षेत्र में वार्ड स्तर पर मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों के वितरण की पावती संधारित की जाए।

उन्होंने समस्त अनुविभागीय अधिकारीगण, तहसीलदारगण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, महिला एवं बाल विकास विभाग डीपीओ एवं सीडीपीओ सहित अन्य अधिकारीगण को रेंडम आधार पर स्वीकृति पत्रों के वितरण का भौतिक सत्यापन करने के निर्देश देते हुए रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। उन्होंने निर्देश दिए कि है मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के स्वीकृति पत्रों के वितरण में किसी भी तरह की कोताही ना हो। इसका विशेष ध्यान दिया जाए। प्रत्येक स्वीकृति पत्रों के वितरण की पावती पंजी में संधारित की जाए।

Related posts

देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत गेहूँ एवं जो अनुसंधानकर्ताओं की 62वीं कार्यशाला का किया गया आयोजन

JL News

मकान में लगी आग- दो बकरीयां मरने के साथ ही लाखों का गृहस्थी का सामान हुआ स्वाहा

JL News

बाबा चम्पानाथ के भव्य मेले का आयोजन-विभिन्न गांवों के श्रद्धालुओं ने लिया भाग

JL News
Download Application