जेएल न्यूज/JL NEWS
फतेहगढ़ l 08/03/2023
रिपोर्ट-जगदीश कुमार
महिला अधिकारिता विभाग और करियर महिला मंडल द्वारा अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस और मां पन्नाधाय की जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन क्या गया । इस अवसर पर महिलाओ द्वारा कपडे पर हाथ के निशान बनाकर अपने अधिकारों के प्रति जागरूक होने का परिचय दिया गया कार्यक्रम संयोजंक नेहरु युवा केंद्र के स्वयं सेवक अवंतिका शर्मा ने बताया की महिला सशक्तिकरण से तात्पर्य है समाज में महिलाओं के वास्तविक अधिकार को प्राप्त करने के लिए उन्हें सक्षम बनाना अर्थात महिलाओं का शक्तिशाली होना । महिलाएं शक्तिशाली होंगी तो वह अपने जीवन से जुड़े प्रत्येक फैसले स्वयं ले सकती है। ऐसी महिलाएं परिवार और समाज को विकास की राह पर ले जाती हैं । इस अवसर पर त्याग व समर्पण की रक्षक , मेवाड़ कुल-रक्षक मां पन्नाधाय जी की जयंती पर उन्हें वंदन किया । स्वाति सोलंकी ने बताया की मातृभूमि एवं स्वधर्म की रक्षार्थ अपने कलेजे के टुकड़े को बलिदान कर देने वाली उस अमर वीरांगना का साहस व समर्पण भाव हमेशा याद रखा जाएगा। इस अवसर पर मदारिया तारा शर्मा, लसानी साथिन पद्मा शर्मा दोलपुरा साथिन संतोष, स्नेहा वैष्णव, शानू बुनकर, पूजा वारी, पवन कँवर,निकिता वैष्णव, भगा देवी कुमावत दे ऊ सीता कुमावत पुष्पा ढेलाणा निशा चंदेल, ललिता चौहान, केशर खटीक , करीना बानो, जुली खटीक, हीना खोखर, गायत्री पंवार डाली गुर्जर, भूरी खटिक, भावना माली, आरती कँवर सहित कई महिलाये और युवतिया मोजद थी ।