Hindi Last 24 Hour

Delhi Excise Policy:कुछ देर में CBI के सामने पेश होंगे सिसोदिया, डिप्टी सीएम के घर के आसपास धारा 144

मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला: सिसोदिया

जेएल न्यूज / JL NEWS 

दिल्ली/ 17-10-2022

सीबीआई अधिकारियों के अनुसार, सिसोदिया को सोमवार सुबह 11 बजे जांच एजेंसी के मुख्यालय में पेश होने को कहा गया है। वहीं मनीष सिसोदिया ने सीबीआई की पूछताछ को लेकर ट्वीट भी किया है। उन्होंने लिखा है कि मेरे घर पर 14 घंटे CBI रेड कराई, कुछ नहीं निकला। मेरा बैंक लॉकर तलाशा, उसमें कुछ नहीं निकला। मेरे गांव में इन्हें कुछ नहीं मिला, अब इन्होंने कल 11 बजे मुझे CBI मुख्यालय बुलाया है। मैं जाऊंगा और पूरा सहयोग करूंगा। सत्यमेव जयते।-सिसोदिया

राजधानी में आबकारी नीति बनाने और उसे लागू करने के कथित भ्रष्टाचार के सिलसिले में सीबीआई ने पूछताछ के लिए आज 11 बजे दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को तलब किया है। मां का आशीर्वाद लेकर और पत्नी से तिलक लगवाकर मनीष सिसोदिया घर से निकल गए हैं।

 

Related posts

नक्सलियों से मुठभेड़, भारी मात्रा में नक्सली सामग्री बरामदबालाघाट जिले के गढ़ी थाना के चकरवाहा जंगल क्षेत्र में सर्चिंग कर रही कोबरा 207 और हॉकफोर्स की संयुक्त टीम के सामने टिक न सके नक्सली

JL News

अत्यन्त प्राचीन है श्री राधाकृष्‍ण को झूला झुलाने की परम्परा ।

JL News

कम्पोजिट विद्यालय बैराखास में शिक्षक की भूमिका में नजर आई जिलाधिकारी आर्यका अखौरी

JL News
Download Application