जेएल न्यूज़ / JL NEWS
(रिपोर्ट- पंकज कुमार)
कानपुर(उत्तर प्रदेश) / 06-10-2022
कानपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ है, यहाँ ट्रक ने ऑटो में टक्कर मारी और ऑटो में सवार आधा दर्जन सवारियां ऑटो के नीचे मौत के हवाले हुई, यह मामला नौबस्ता थाना क्षेत्र के मझरिया चौराहे का है, यहाँ मौके पर पुलिस आ पहुँची और लोगों को बचाया। बता दें कि अधिकतर रोड हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। ट्रैफिक व्यवस्था के कारण कई लोग रोड हादसों में उत्तर प्रदेश में जान गवा चुके हैं उसके बावजूद भी चाहे वह लखनऊ हो या फिर कानपुर रोड हादसे में 1 महीने के अंदर कई दर्जन लोगों ने अपनी जान गवाई है आखिर कब तक सुधरेगी उत्तर प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था, कब इसको उच्च अधिकारी लेंगे संज्ञान में या फिर ऐसे ही मरने वालों की संख्या बढ़ती रहेगी क्या उच्च अधिकारी सिर्फ कान में उंगली डालकर बैठे हैं या फिर संज्ञान में लेंगे और इन सब गाड़ियों को अंकुश लगा पाएंगे या फिर ऐसे ही चलता रहेगा उत्तर प्रदेश की ट्रैफिक व्यवस्था और मरने वाले अपनी कीमत ऐसे ही चुकाते रहेंगे।
JL न्यूज़ चैनल से पंकज कुमार की रिपोर्ट।