Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे धर्म - कर्म

रेनबो लेडीज क्लब ने मनाया डांडिया उत्सव, रंजीता मेहता ने महिलाओं के साथ खेला गरभा।

जेएल न्यूज़/ JL NEWS 

(रिपोर्ट- देवराज कौशिक)

पंचकूला (हरियाणा) / 31-09-2022

रेनबो लेडीज क्लब ने जानी मानी बहुराष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी कंपनी बायजूस के सहयोग से डांडिया उत्सव बहुत धूम धाम से मनाया जिसमे महिलाओ ने बड़ चढ़ का हिसा लिया।
इस मौके पर हरियाणा स्टेट काउंसिल फॉर चाइल्ड वेलफेयर की जनरल सेक्रेटरी रंजीता मेहता जी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
क्लब की प्रधान पूनम सहगल एवं आयोजक ज्योति सहगल ने बताया की यह कार्यक्रम चल रहे नवरात्रो के उपलक्ष में रखा गया जिसमे सभी महिलाओ ने गुजराती एवं हिंदी गीतों पर डांडिया खेला।
कार्यक्रम की शुरुआत दुर्गा माता की वंदना एवं दीप प्रज्वलित करके की गई रंजीता मेहता जी द्वारा दीप प्रज्वलित किया और कार्यक्रम की शुरुआत की उसके बाद क्लब की महिलाओं द्वारा स्टेज पर एक से बढ़कर एक डांडिया परफॉर्मेंस
दी गई।

ज्योति सहगल ने बताया की इस तयोहार को लेकर महिलाओं में बहुत ही उत्साह नजर आ रहा था इसकी तैयारी के लिए उन्होंने बहुत दिन पहले से डांस की प्रैक्टिस शुरू कर दी थी इस मोके पर मशहूर कोरियोग्राफर शेखर ने सभी महिलाओं को स्टेज पर डांडिया खेलना सिखाया और खूब डांस करवाया।
शेखर ने महिलाओं को डांस के कुछ टिप्स भी दिए।
बेस्ट डांडिया ड्रेस का खिताब अल्पना गुप्ता को मिला। बेस्ट डांडिया डांस में अंजू रौनियार विजेता रही।
ज्योति सहगल ने बताया की इस कार्यक्रम की ख़ास बात यह रही की इसमें सभी महिलाओं के लिए ड्रेस कोड गुजराती रखा गया था जिसमे सभी महिलाएं पारंपरिक वेषभूषा मे बहुत हि सुन्दर लग रही थी। उन्होंने ने बताया की आज सभी को एक ही प्लेटफार्म पर डांडिया खेलते हुए देख बहुत ही अच्छा लगा। उन्होंने बताया की जिस प्रकार आज कल के लोग अपनी घर ग्रहस्ती में इतनी व्यस्त हो चुके है की पुरानी संस्कृतियों को भूलते जा रहे है तो आज यहां सबको एक ही वेशभूषा में और डांडिया खेलते देख ऐसा लगा की हम गुजरात के किसी राज्य में आ गए है। रंजीता मेहता जी ने कहा कि उन्हें यहां आकर बहुत अच्छा लगा और जिस प्रकार से रेनबो लेडीज क्लब की पूनम सहगल और ज्योति सहगल ने इस प्रोग्राम का आयोजन किया है वो सराहनीय है बहुत कम ऐसी संस्थाए है जो महिलाओं को घर की चार दिवारी से निकल ऐसे आयोजन करती है। काम काज करने में वयस्त और हाउस वाइफ महिलाओं के लिए ऐसे आयोजन होते रहने चाहिए ताकि गेट टू गेदर ये सिलसिला चलता रहे मै इस क्लब के आयोजक और सभी मेम्बरों को बधाई देती हूं और हमारी शुभ कामनाएं इनके साथ है।
इस मौके पर बायजूस के मैनेजर सुमित ने बताया बायजूस एक भारतीय बहुराष्ट्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी कंपनी है, जिसका मुख्यालय बैंगलोर, भारत में है। बायजूस दुनिया की सबसे मूल्यवान एजुकेशन टेक्नोलॉजी कंपनी है।

Related posts

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने किया पुस्तक आरसो का विमोचन

JL News

जोबट पुलिस ने आचार संहिता के दौरान अवैध शराब के विरूद्ध की कार्यवाही

JL News

73वें गणतन्त्र दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन सिद्धार्थनगर परेड ग्राउण्ड में भव्य रैतिक परेड,मुख्य अतिथि श्री दीपक मीणा

Web1Tech
Download Application