Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे देश राज्य

बच्चो की मैराथन प्रतियोगिता का शुभारम्भ अपर पुलिस अधीक्षक ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया ।

जेएल न्यूज़/ JL NEWS 

( रिपोर्ट-शारदा पांडेय)

भदोही( उत्तरप्रदेश ) / 16-08-2022

आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत चलाए जा रहे “हर घर तिरंगा” अभियान के तहत प्रतिदिन आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों के क्रम में आज दिनांक-16.08.2022 को बच्चों की क्रास कंट्री रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों की मैराथन प्रतियोगिता पुलिस लाईन ज्ञानपुर से प्रारम्भ होकर हॉस्टल चौराहा तक समाप्त हुई, जिसमें विभिन्न विद्यालयों के बच्चों द्वारा बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया गया। प्रतियोगिता का शुभारम्भ श्री राजेश भारती, अपर पुलिस अधीक्षक भदोही एवं श्री उमेश्वर सिंह, पुलिस उपाधीक्षक(प्रशिक्षु) द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। जिसमें सर्वश्रेष्ठ पांच प्रतिभागी बच्चों क्रमशः
1.प्रथम स्थान- संजीव बिंद (यूपीएस ज्ञानपुर)
2.द्वितीय स्थान- शिवम सिंह यादव (सेंट थॉमस स्कूल)
3.तृतीय स्थान- योगराज सिंह (वाई. एम. कान्वेंट स्कूल)
4.चतुर्थ स्थान- अभि यादव (यूपीएस ज्ञानपुर)
5.पंचम स्थान- कौशल बिंद (यूपीएस ज्ञानपुर) को अपर पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा प्रशस्ति पत्र व उपहार प्रदान कर पुरस्कृत करते हुए सभी प्रतिभागी बच्चों को भविष्य में इस प्रकार की प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग करते हुए उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु शुभकामनाएं दी गयी।

Related posts

ओजस्‍वी अभियान के तहत सॉयबर सुरक्षा और जागरूकता विषय पर कार्यशाला का आयोजन।

JL News

श्रावण सोमवार के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा बड़े शिव मंदिर गोपीगंज का किया गया भ्रमण।

JL News

मूसेवाला के SYL गीत के बाद किसान आंदोलन के चलते बने दो अकाउंट भी हुए बैन,पड़े।

JL News
Download Application