जेएल न्यूज़ / JL NEWS
( रिपोर्ट-शारदा पांडेय)
भदोही(उत्तरप्रदेश) / 10-08-2022
सुरियावां ।। भदोही दुर्गागंज वाराणसी मार्ग बाईपास सुरियावां मलेपुर के पास हाईटेंशन तार का विद्युत पोल सड़ गया था जो रात में 10:00 बजे रात्रि वह सड़क पर गिर गया । नगर पंचायत सुरियावां के अंतर्गत वाराणसी भदोही दुर्गागंज मार्ग पर मलेपुर गांव के पास बाईपास रोड पर 11,000 हाईटेंशन का विद्युत पोल 10:00 बजे रात्र गिर गया संजोग यह था कि उस समय कोई बड़े वाहन या कोई वाहन नहीं जा रहे थे या कोई व्यक्ति नहीं था अन्यथा जलकर राख हो जाता यह जिस समय पोल गिरा उस समय धड़ाधड़ धड़ाधड़ तार जलने लगा और लोग घबरा गए सूचना देने पर विद्युत सप्लाई बंद हुई और इसके बाद जो है तभी से पूरे नगर नया गंज मलेपुर बाईपास चोमुहानी शास्त्री नगर पुरानी बाजार अशोक नगर, गल्लामंडी चौक नेहरू नगर शेखर आज़ाद नगर आदि जगहों की सैकड़ों के कनेक्शन की आपूर्ति रात्रि 10:00 बजे से बंद है विद्युत विभाग के आला अधिकारियों को 1 वर्ष पूर्व और नगर पंचायत के जिम्मेदार अधिकारियों को स्थानीय लोगों ने पत्र देकर के यह शिकायत की थी कि जो पोल लगे हैं वह काफी सड़ चुके हैं जिसमें एक मलेपुर के पास बाईपास रोड के पास है वह सड़ गया है उसके पास में हैंडपंप है वह किसी समय गिर सकता है बड़ा हादसा हो सकता है जो आज रात्रि में पोल गिर गया लोग बता रहे थे कि नगर में दर्जन भर से अधिक पोल नीचे से सड़ गए हैं और 2 वर्ष अभी नहीं हुआ है लगे और उसको जब शिकायत होती है बहुत सोर्स होता है तो एक पोल नीचे से पाइप लगाकर के इंगल लगाकर के जोड़ करके खड़ा करके काम चलाया जा रहा है बताते हैं लोग कि नगर पंचायत में जो विद्युत लाइन बिछाई गई है उसमें ठेकेदार द्वारा जो है नंबर दो का पोल लगाया गया है उच्च क्वालिटी का न नही लगाया गया है जो 2 वर्ष में ही नीचे से सड़ जा रहा है ऐसे में शिकायत करने के बावजूद भी नगर पंचायत के कान में जूं नहीं रेंगता है और साल भर के बाद भी यह विद्युत पोल की समस्या दूर नहीं हुई आज रात में यह पोल गिर गया बड़ा हादसा होने से बचा।