जेएल न्यूज़/ JL NEWS
(रिपोर्ट-शारदा पांडेय)
भदोही (उत्तरप्रदेश) / 28-07-2022
भदोही 28जुलाई 2022- जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी आर्यका अखौरी के निर्देश क्रम में अपर जिलाधिकारी श्री शैलेन्द्र कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देश के क्रम में विधानसभा निर्वाचनक नामावली में मतदाताओ से स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्र करने के सम्बन्ध में बैठक आहूत की गयी। बैठक में विभिन्न राजनैतिक दलो के पदाधिकारियों सहित अधिकारीगण एवं जिला निर्वाचन कार्यालय के समस्त स्टाफ उपस्थित रहें। बैठक में उप जिला निर्वाचन अधिकारी/अपर जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाता सूची में शामिल सभी मतदाताओ से आधार नम्बर एकत्र किया जाना है, बूथ लेबल अधिकारियो द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान मतदाताओ को आधार नम्बर एकत्र करने के अतिरिक्त अपने आवेदन फार्म 6बी जमा करने हेतु विशेष सुविधा देने के प्रयोजन से यह निर्णय लिया गया है कि दिनांक 01 अगस्त 2022 से से प्रारम्भ हो रहे मतदाताओं के स्वैच्छिक रूप से आधार नम्बर एकत्रीकरण कार्यक्रम के दौरान दिनांक 07 अगस्त 2022 दिन रविवार एवं दिनांक 21 अगस्त 2022 रविवार को विशेष कैम्प का आयोजन प्रत्येक मतदेय स्थलो पर आयोजित किया जायेगा। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मतदाता सूची की शुद्धता के लिये मतदाता सूची में आधार कार्ड जोड़ने की प्रक्रिया करने की कार्यवाही की जा रही है। उन्होने कहा कि स्वेच्छा के आधार पर मतदाताओ का आधार कार्ड एकत्र किया जाय। आधार नम्बर एकत्रीकरण के बारे में कैम्प दिवस दिन के आने वाले जन समान्य को भी यह बताया जाय कि आधार नम्बर उपलब्ध कराना स्वैच्छिक है। बी0एल0ओ0 द्वारा एकत्र किये गये सभी फार्म 6बी को डिजिटाइजेशन के बाद रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा डबल लाक में सुरक्षित रखा जायेगा। बूथ लेबल के अधिकारियो का निर्देशित करते हुये कहा कि दिनांक 01 अगस्त 2022 से घर-घर भ्रमण करते हुये आधार कार्ड प्राप्त किया जायेगा तथा मतदाताओे से प्राप्त किये गये फार्म 6बी को बी0एल0ओ0 द्वारा गरूणा एप या निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा प्रयोग किये जा रहे ई0आर0ओ0 नेट पर फार्म 6बी प्राप्ति 07 दिवसो के अन्दर डिजिटाइजेशन कर दिया जाय।