Hindi Last 24 Hour ताजा खबरे

अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘ हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम को जनपद में सफल बनाने के उददेश्य से जिलाधिकारी के अध्यक्षता मे कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की गई।

जेएल न्यूज / JL NEWS

(रिपोर्ट- सरस सिंह) 

भदोही (उत्तर प्रदेश) / 24-06-2022

भदोही  आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘ हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम को जनपद में सफल बनाने के उददेश्य से जिलाधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।
जिलाधिकारी आर्यका अखौरी ने जानकारी देते हुए कहा कि शासन द्वारा दिए गये निर्देशों के क्रम में जनपद में आगामी 11 से 17 अगस्त 2022 के मध्य “हर घर तिरंगा“ कार्यक्रम मनाया जाना है, जिसके अन्तर्गत जनपद वासियों को अपने घर एवं प्रतिष्ठानों पर झण्डा फहराने के लिये प्रेरित करना है। उक्त कार्यक्रम प्रत्येक सरकारी अधिकारी/कर्मचारी, शिक्षकगण, सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों, स्वयं सहायता समूहों, विभिन्न नागरिक संगठनों आदि के सहयोग से क्रियान्वित किये जाने के साथ-साथ वाणिज्यिक एवं व्यावसायिक समूहों एवं संगठनों को उनकी सहभागिता व तिरंगा झण्डा बनवाने के लिये जनपद स्तर से ग्रामीण स्तर तक अधिशासी अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, एन.आर.एल.एम. एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारियों सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारियों को ग्राम पंचायत स्तर पर ग्राम प्रधानों एवं स्थानीय सम्भ्रांत व्यक्तियों को राष्ट्र प्रेम की भावना से प्रेरित करते हुये झण्डा बनाने/झण्डे की सिलाई किये जाने की कार्यवाही सुनिश्चित की जानी है। इस परिप्रेक्ष्य में “हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजित कराये जाने की प्रक्रिया में इंगित शासनादेश के अनुसार व्यापक प्रचार-प्रसार, स्वयं सहायता समूहों को सम्मिलित करते हुए “झण्डा निर्माण समूहों का गठन“ तथा इस प्रक्रिया में जनपद हेतु निर्धारित लक्ष्य 2,10000 तिरंगा झण्डों के निर्माण हेतु स्वयं सहायता समूहों, स्थानीय टेलर्स तथा आईटीआई व अन्य वोकेशनल प्रशिक्षण केन्द्रों के दक्षकारों का चयन, जनपद स्तर से पंचायत स्तर तक विभिन्न स्तरों पर नोडल अधिकारीगण की तैनाती के साथ-साथ पर्यवेक्षकों की तैनाती, समस्त सरकारी अधिकारी/कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षामित्रों, स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनवाड़ी कर्मियों, आशा बहुओं आदि को “हर घर तिरंगा’’ कार्यक्रम हेतु लक्ष्य का निर्धारण, विकास खण्ड स्तरीय समितियों का गठन आदि गतिविधियों पर समयबद्ध/निर्धारित समय सारिणी के अनुसार कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने सम्बन्धी निर्देश जिलाधिकारी द्वारा दिये गये। उन्होंने कहा कि स्वतन्त्रता की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर “आजादी का अमृत महोत्सव“ कार्यक्रम देशभर में गरिमामय रूप से मनाया जा रहा है, जिसके क्रम में जिलाधिकारी ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘हर घर तिरंगा‘ कार्यक्रम मनाये जाने हेतु बैठक में शासन द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप जनपद के प्रत्येक नागरिक के मन में राष्ट्रप्रेम की भावना को जागृत करते हुए स्वतन्त्रता के प्रतीकों के प्रति सम्मान का भाव उजागर करने के उद्देश्य से दिनांक 11 अगस्त 2022 से 17 अगस्त 2022 के मध्य आजादी का अमृत महोत्सव के अन्तर्गत ‘‘ हर घर तिरंगा‘‘ कार्यक्रम मनाया जायेगा। उन्होंने संबंधित समस्त विभागीय अधिकारियों से कहा कि आपस में समन्वय स्थापित करते हुए विभागों को निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप 1.5× 1 फीट के झण्डों का निर्माण कराते हुए हर घर में झण्डा लगवाना सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी भानु प्रताप सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती, परियोजना निदेशक मनोज कुमार राय, मुख्य चिकित्साधिकारी संतोष कुमार चक, जिला उद्योग अधिकारी हरेंद्र प्रताप, केएनपीजी प्राचार्य डॉ0 पी एन डोंगरे, केएनपीजी प्रवक्ता डॉ0 कामिनी वर्मा, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पूर्ति अधिकारी, खादी ग्रामोद्योग अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी अभय राज, डी0सी0 मनरेगा एवं सम्बन्धित आदि उपस्थित रहे।

Related posts

देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत गेहूँ एवं जो अनुसंधानकर्ताओं की 62वीं कार्यशाला का किया गया आयोजन

JL News

कलेक्टर की अध्यक्षता में बाढ एवं आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित हुई

JL News

ग्रामवासियों के सहयोग से बढेगी प्रागपुरा कस्बे की सडको की चौडाईl

JL News
Download Application