Hindi

साहसिक/मानवीय कार्य हेतु दो महिला शक्ति को पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया सम्मानित प्रशस्ति पत्र ।

जेएल न्यूज / JL News

(रिपोर्ट–शारदा पांडेय)

भदोही(उत्तर प्रदेश) /17–06–2022

बता दे कि थाना गोपीगंज क्षेत्र की घटना 15 जून 2022 को बिहरोजपुर गंगा घाट पर गंगा नदी में स्नान करते समय ग्राम कवलापुर के छः युवा नदी में डूबने लगे। उक्त घटना के दौरान अदम्य साहस व सूझ-बूझ का परिचय देते हुए मौके पर उपस्थित महिला श्रीमती गौतम मिश्रा पत्नी श्री हर्षु प्रसाद मिश्र निवासी ग्राम बिहरोजपुर थाना गोपीगंज जनपद भदोही व कु0 शिवा मिश्रा पुत्री नीरज मिश्रा निवासिनी उपरोक्त द्वारा दो युवकों आशीष एवं लारा को सकुशल बचा लिया गया। इनके द्वारा उक्त साहसिक कृत्य से समाज में संकट के समय लोगों की मदद करने का एक अच्छा संदेश गया है। जिसके चलते आज डॉ0 अनिल कुमार, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपरोक्त महिला व बच्ची के साहसिक कार्य की प्रशंसा करते हुए उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

Related posts

देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत गेहूँ एवं जो अनुसंधानकर्ताओं की 62वीं कार्यशाला का किया गया आयोजन

JL News

बाल विवाह रोकने तथा इस सामाजिक बुराई का बहिष्कार करने बच्चों को दिलाई शपथ

JL News

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डाॅ. अभय अरविंद बेडेकर ने विधानसभा निर्वाचन के मद्देजनर धारा 144 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश किए जारी

JL News
Download Application