जेएल न्यूज / JL NEWS
(रिपोर्ट – शारदा पांडेय)
भदोही(उत्तर प्रदेश)/ 15–06–2022
सुरियावां क्षेत्र से अभिया जाने वाली सड़क पर वरुणा नदी पर पूर्व मंत्री कलराज मिश्र द्वारा दीनदयाल सेतु का शिलान्यास कर उद्घाटन किया गया था जो भदोही मिर्जापुर सीधे मछली शहर जौनपुर प्रतापगढ़ को सीधे जोड़ती है और दूरी को कम करती है यह रास्ता हमेशा 24 घंटे चालू रहता है और जंघई, भदोही, वाराणसी, मछली शहर, प्रतापगढ़, जौनपुर व लखनऊ जाने के लिए यह सकई माह से दीनदयाल से के दोनों तरफ मौत का गड्ढा काफी गहरा है और सड़क भी दरक गई जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है आपको बता दें कि यह दीनदयाल सेतू में लगे छड़ तक अराजक तत्व तोड़कर उठा ले गए हैं और दूसरे देखा जाए तो दीनदयाल सेठ के दक्षिण तरफ जो सुरियावा क्षेत्र में पड़ता है वह सड़क पुल के पास और उत्तर तरफ पुल के दोनों किनारों पर सड़क के दोनों किनारों पर सड़के क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं कभी भी वाहन उलट सकते हैं हादसा हो सकता है ऐसे में देखा जाए तो इस मौत के गड्ढे को हर दिन लोग देखते हैं और घबराकर बचा कर के किसी तरह चले जाते हैं इस संबंध में क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य आशीष सिंह ने जिला प्रशासन और उत्तर प्रदेश सरकार व संबंधित विभाग के अधिकारियों से पुल के मौत के गड्ढे को सही करने वह सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है नहीं तो कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है गाड़ियां पलट सकती हैं बाइक सवार उसमें जाएगा तो निकल नहीं सकता है साइकिल सवार जाएगा तो उसमें पता ही नहीं चलेगा यह मौत का गड्ढा काफी खतरनाक है ।